Garden in a Glass Bottle : पारदर्शी बॉटल में 1960 में लगा बगीचा, 60 वर्षों बाद आज भी है जिंदा, जानिए अजीबो गरीब दास्तां

नई दिल्ली।Garden in a Glass Bottle : कांच की बोतल में बगीचा कभी सुना है, लेकिन सचमुच में ऐसा हुआ है. विदेश में रहने वाले 1960 में डेविड लैटिमर नाम के एक बागवानी करने वाले ने एक बड़े से गोल कांच के मर्तबान में पौधा रोपा था. जिसे रोपने के बाद एक बार उसमें खाद और पानी डालकर उसे हमेशा के लिए बंद कर दिया,
Read More : Aajb-Gajab : बेरोजगार और कबाड़ी वाले ने 8 दिन के भीतर कर दिया 33 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन, 7 राज्यों में भेजी रकम, लोग दंग
Garden in a Glass Bottle : परन्तु आश्चर्यजनक बात यह है कि इतने वर्षों बाद भी उस पारदर्शी बॉटल में लगे पौधा मुरझाया नहीं बल्कि हरा-भरा और फलता-फूलता रहा. इतने साल तक उस बॉटल को कोई डिस्टर्ब नहीं किया गया. जिसे देखकर विशेषज्ञ भी अचंभित हैं,
Read More : Strange Incident : मरी हुई मुर्गियों के मुंह से निकलने लगी आग, गांव वालों के होश उड़े, घट गई ऐसी अजीबोगरीब घटना
Garden in a Glass Bottle : उनका मानना है कि बॉटल में मौजूद पौधा प्रकाश संश्लेषण और ऑक्सीजन, ऊर्जा का उत्पादन कर अब तक जिंदा है. इसे लोगों ने पृथ्वी का सूक्षम रूप नाम दे रहे हैं. संतुलित और आत्मनिर्भर परिस्थितिकी तंत्र का सशक्त उदाहरण के रूप में यह तंत्र वैज्ञानिकों और पर्यावरण प्रेमियों के लिए प्रेरक साबित हो रहा है.