SportsInternational

ICC Champions Trophy 2025 : दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, पाकिस्तान पर लटकी तलवार, आज भारत से हारा तो हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर!

ICC Champions Trophy 2025 : दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, पाकिस्तान पर लटकी तलवार, आज भारत से हारा तो हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर!

ICC Champions Trophy 2025 : आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। यह हाई-वोल्टेज टक्कर दुबई के मैदान पर खेली जाएगी, जिसका लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस दो बजे होगा। यह ग्रुप ए का हिस्सा है और दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पांचवां मैच खेला जाएगा।

ICC Champions Trophy 2025 : भारत की टीम, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, पिछले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत कर चुकी है। अब, भारतीय टीम लगातार दूसरी जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। साथ ही, भारत की नजर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने पर भी होगी।

Read More : ICC Champions Trophy 2025 : दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, पाकिस्तान पर लटकी तलवार, आज भारत से हारा तो हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर!

ICC Champions Trophy 2025 : दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ की स्थिति बन चुका है। अगर पाकिस्तान भारत से हारता है, तो उसकी टूर्नामेंट में आगे की राह कठिन हो जाएगी।

ICC Champions Trophy 2025 : भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की तेज पारी खेली थी। वहीं, विराट कोहली से फैंस को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले मैच में शतक जड़ा था, और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी लय हासिल कर चुके हैं।

Read More : Champions Trophy 2025 : ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल जारी, IND-PAK के बीच दुबई में होगा ‘महासंग्राम’, नोट कर लें ये तारीख

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं, खासकर चोटिल फखर जमां के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के कारण। इसके अलावा, बाबर आजम की फॉर्म भी पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

 

ICC Champions Trophy 2025 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या।

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान का स्क्वॉड

ICC Champions Trophy 2025 : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, सऊद शकील।

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान पर लटकी तलवार, आज भारत से हारा तो हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! ICC Champions Trophy 2025 :चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुए अभी 4 ही दिन हुए हैं, मगर मेजबान पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार अभी से लटकने लगी है। इसी वजह से इस टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाता है, यहां एक चूक टीम को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Read More : Champions Trophy 2025 : रबाडा की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया

ICC Champions Trophy 2025 :अगर आज भारत के खिलाफ भी टीम को हार मिलती है तो उनका सेमीफाइनल की रेस से पत्ता कट सकता है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।

ICC Champions Trophy 2025 :ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, फिलहाल न्यूजीलैंड के साथ भारत टॉप पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। शुभमन गिल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा।

Read More : Champions Trophy 2025 : सुरेश रैना ने बताया, कब और कहां हुई थी ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ की शुरुआत, साथ ही किया चौंकाने वाला खुलासा

ICC Champions Trophy 2025 :आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को भी अपने नाम कर सेमीफाइनल का टिकट लगभग कन्फर्म करने पर होगा। अगर भारत आज पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहता है तो वह पॉइंट्स टेबल में भी नंबर-1 का ताज हासिल कर लेगा।

ICC Champions Trophy 2025 :फिलहाल ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया +0.408 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है, वहीं न्यूजीलैंड +1.200 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश से भी नीचे चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान अगर आज भारत से हारता है तो उनके पास एकमात्र शेष मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ ही रह जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड को अभी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दो और मुकाबले खेलने हैं।

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button