IAS officer Sanjeev Hans: IAS के 13 ठिकानों पर ED का छापा, इतने करोड़ का शेयर, 16 लाख विदेशी मुद्रा, 70 बैंक खातों ने खोले ये राज
IAS officer Sanjeev Hans: IAS के 13 ठिकानों पर ED का छापा, इतने करोड़ का शेयर, 16 लाख विदेशी मुद्रा, 70 बैंक खातों ने खोले ये राज

IAS officer Sanjeev Hans: पटना: बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में नया मोड़ आया है। ईडी ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इन दोनों के परिवारों से संबंधित 13 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान संजीव हंस के करीबी सहयोगियों के डीमैट खातों में करीब 60 करोड़ रुपये के शेयर पाए गए, जिन्हें ईडी ने फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा, 70 बैंक खातों की शेष राशि भी फ्रीज की गई है।
IAS officer Sanjeev Hans: ईडी ने एक बयान में कहा कि संजीव हंस, जिन्होंने बिहार सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान भ्रष्ट आचरण अपनाया, अपराध की आय अर्जित करने में शामिल थे। इस अवैध धन को सफेद करने में पूर्व विधायक गुलाब यादव और अन्य सहयोगियों ने उनकी सहायता की। जांच के दौरान रियल एस्टेट में 18 करोड़ रुपये के निवेश और अन्य धन शोधन की गतिविधियों से संबंधित सबूत भी मिले हैं।
READ MORE: Bollywood : एक्टर खान को धमकाने शूटिंग सेट पर पहुंचा अज्ञात शख्स, खुद को बताया बिश्नोई गैंग से जुड़ा
IAS officer Sanjeev Hans: ईडी ने 13 स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, जयपुर और नागपुर शामिल थे। इन तलाशीों में 16 लाख रुपये विदेशी मुद्रा, 23 लाख रुपये की नकदी, 87 लाख रुपये की अघोषित नकदी, 13 किलोग्राम चांदी की सिल्लियां (11 लाख रुपये मूल्य), और 1.5 किलोग्राम सोने की सिल्लियां और आभूषण (1.25 करोड़ रुपये मूल्य) बरामद किए गए हैं।
IAS officer Sanjeev Hans: इसके अलावा, पहले की तलाशी में हंस के परिसरों से 80 लाख रुपये और 70 लाख रुपये के सोने के आभूषण और लक्जरी घड़ियां भी बरामद की गईं। ईडी ने इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया है, और संजीव हंस तथा गुलाब यादव के परिवारों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार चल रही है।