How To Remove Ads : स्मार्टफोन में बार-बार आने वाले Ads से हैं परेशान? तो इस आसान सेटिंग से पाए छुटकारा
How To Remove Ads : स्मार्टफोन में बार-बार आने वाले Ads से हैं परेशान? तो इस आसान सेटिंग से पाए छुटकारा

नई दिल्ली | How To Remove Ads : आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। वीडियो देखना हो, गाने सुनने हों या ऑनलाइन काम करना हो, स्मार्टफोन हर चीज में मददगार साबित होता है। लेकिन बार-बार आने वाले विज्ञापन (Ads) स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के अनुभव को खराब कर सकते हैं। How To Remove Ads
ये विज्ञापन न केवल स्क्रीन पर जगह घेरते हैं, बल्कि बार-बार हटाने में समय भी बर्बाद होता है। इसके अलावा, ये डेटा की खपत बढ़ाते हैं और बैटरी पर भी असर डालते हैं। अगर आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो DNS (डोमेन नेम सिस्टम) की मदद से हमेशा के लिए Ads ब्लॉक कर सकते हैं। How To Remove Ads
READ MORE: IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर में शमी की लड़खड़ाती शुरुआत, 11 गेंदों में 5 वाइड…सोशल मीडिया में आने लगी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
कैसे काम करता है DNS?
DNS (Domain Name System) किसी भी वेबसाइट के डोमेन नेम को उसके IP एड्रेस में बदलता है। जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपका डिवाइस DNS सर्वर से उस वेबसाइट के IP एड्रेस की जानकारी लेता है। कुछ DNS सर्वर ऐसे भी होते हैं, जो विज्ञापनों के IP एड्रेस को ब्लॉक कर देते हैं। इससे आपके फोन में अनचाहे Ads दिखने बंद हो जाते हैं। How To Remove Ads
बिना किसी ऐप के Ads ब्लॉक करने का तरीका
इसके लिए आपको किसी अतिरिक्त ऐप की जरूरत नहीं होती, बस फोन की कुछ सेटिंग्स बदलकर आप इन Ads से छुटकारा पा सकते हैं।
READ MORE: Summer Drinks: गर्मियों में पिएं ये पांच ड्रिंक, नहीं होगी पानी की कमी, रहेंगे तरो ताज़ा
Android फोन में Ads ब्लॉक करने के स्टेप्स-
1. फोन की “Settings” में जाएं।
2. “Network & Internet” या “Connection & Sharing” ऑप्शन चुनें।
3. “Private DNS” विकल्प पर क्लिक करें।
4. “Private DNS provider hostname” ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
5. नीचे दिए गए किसी भी DNS सर्वर का होस्टनेम दर्ज करें-
– `dns.adguard.com`
– `dns.quad9.net`
– `dns.google`
6. सेटिंग्स को सेव कर दें। How To Remove Ads
READ MORE: Guru Randhawa: गुरु रंधावा हुए घायल, फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
फायदे
विज्ञापन नहीं दिखेंगे – स्मार्टफोन का अनुभव बेहतर होगा।
डेटा की बचत होगी – अनावश्यक विज्ञापनों से इंटरनेट की खपत कम होगी।
बैटरी लाइफ बढ़ेगी – बार-बार लोड होने वाले Ads से छुटकारा मिलेगा।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन में बिना किसी ऐप के विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं और अपने फोन के अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं! How To Remove Ads