NationalEntertainmentInternational

Horror Movies : बॉलीवुड-हॉलीवुड नहीं… ये 5 टर्किश हॉरर फिल्में उड़ा देंगी आपकी रातों की नींद! डर को भी लगेगा डर

नई दिल्ली। Horror Movies : अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और नई फिल्मों की तलाश कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। दरअसल हम आपको बॉलीवुड या हॉलीवुड नहीं बल्कि तुर्की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी कहानियां सिर्फ डर नहीं पैदा करतीं, बल्कि मन-मस्तिष्क पर गहरा असर भी छोड़ती हैं। ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से उपलब्ध हैं और हर हॉरर लवर को इनसे एक बार जरूर रूबरू होना चाहिए।

Horror Movies : 1. मुसल्लत (Musallat) – 2007
इस 1 घंटे 35 मिनट की फिल्म में एक रूहानी मोहब्बत और डर का जबरदस्त मेल है। कहानी एक ऐसे शैतान की है, जिसे एक महिला से प्यार हो जाता है और वह इंसान बनने की चाह रखने लगता है। यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है और यकीन मानिए, अंत तक आपको कुर्सी से हिलने नहीं देगी।

Read More : CG CRIME NEWS : अवैध संबंध के शक में दूध बेचने आए युवक पर चापड़ से हमला, घटना का CCTV फूटेज आया सामने

 

2. मागी (Magi) – 2015
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में न्यू यॉर्क की पत्रकार ओलिविया की कहानी है, जो अपनी बहन मार्ला से मिलने तुर्की आती है। मार्ला गर्भवती है, लेकिन उसकी पिछली जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ था जो अब धीरे-धीरे एक डरावनी हकीकत बनकर सामने आता है। फिल्म धीरे-धीरे एक शांत रोमांच से आपको गहरे डर की ओर ले जाती है।

3. बास्किन (Baskin) – 2015
पांच पुलिस अफसरों की कहानी जो एक अजीब से कॉल के बाद एक ऐसी जगह पहुंच जाते हैं, जिसे ‘नर्क’ कहना भी कम होगा। प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में सस्पेंस, हिंसा और डर का ऐसा कॉम्बो है जो आपको चौंकाता भी है और घबराता भी।

Read More : Petrol-Diesel price : आज बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें सस्ता हुआ या बढ़ गए दाम…?

4. ओकुल (Okul) – 2004
एक स्कूल, जहां टीचर्स और छात्र एक अदृश्य शक्ति के शिकार हो जाते हैं। यह फिल्म क्लासिक हॉरर एलिमेंट्स के साथ एक ऐसा माहौल तैयार करती है, जिसमें डर लगातार बना रहता है। यह फिल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है।

5. बद्दुआ: द कर्स (Beddua: The Curse) – 2018
चार दोस्तों की जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है, जब उनकी मुलाकात एक रहस्यमयी महिला शमन से होती है। इसके बाद शुरू होता है काला जादू, तांत्रिक तंत्र और एक ऐसी लकीर, जो मौत और पागलपन के बीच झूलती है। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button