ChhattisgarhCrime

Raipur News : 48 घंटे में सुलझी रायपुर की बड़ी डकैती, पुलिस ने नागपुर-भिलाई से पकड़े कई आरोपी, 3 बजे होगा मामले का खुलासा

Raipur News : 48 घंटे में सुलझी रायपुर की बड़ी डकैती, पुलिस ने नागपुर-भिलाई से पकड़े कई आरोपी, 3 बजे होगा मामले का खुलासा

रायपुर। Raipur News : अनुपम नगर में हुई सनसनीखेज डकैती मामले को पुलिस ने महज 48 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि, इस मामले में 8-10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें रायपुर, नागपुर और भिलाई से पकड़ा गया। पुलिस आज दोपहर 3 वजे पूरे मामले की विस्तृत जानकारी साझा करेगी।

पड़ोसी की अहम भूमिका आई सामने
जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस डकैती की साजिश में वेलू परिवार के ही पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की अहम भूमिका रही। यह शख्स परिवार की आर्थिक स्थिति और हाल ही में जमीन बिक्री से मिली बड़ी रकम की जानकारी रखता था। इसी सूचना के आधार पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Read More : Raipur News : गुढ़ियारी में एक दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित पिकअप ने कई लोगों को मारी टक्कर, देखें रूह कपा देने वाला VIDEO

कैसे हुआ था हमला?
नगर निगम चुनाव के दिन रायपुर के अनुपम नगर में दिनदहाड़े मिलिट्री ड्रेस पहने कुछ लोग एक घर में घुस गए। उन्होंने परिवार को हथियारों के दम पर बंधक बनाया और पूरे 60 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके।

सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग
डकैतों की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की और तेजी से दबिश देते हुए नागपुर, भिलाई और रायपुर से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button