NationalHealth

HMPV Virus : कोरोना महामारी के बाद HMPV की दस्तक, यहां मिले मरीज, ऐसे करें लक्षणों की पहचान और इससे बचाव

HMPV Virus : कोरोना महामारी के बाद HMPV की दस्तक, यहां मिले मरीज, ऐसे करें लक्षणों की पहचान और इससे बचाव

HMPV Virus : नई दिल्ली: चीन के बाद अब भारत में भी एक नया वायरस चिंता का विषय बन चुका है। कोरोना महामारी के बाद अब ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) ने दस्तक दी है। पिछले कुछ महीनों से यह वायरस तेजी से फैल रहा है और अब तक भारत में इसके तीन मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक में दो मामलों के बाद अहमदाबाद में एक 2 महीने के बच्चे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है।

HMPV Virus : इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इन मामलों की पुष्टि की है, जिससे वायरस के बारे में चिंता और बढ़ गई है। हालांकि, HMPV कोई नया वायरस नहीं है और इसे साल 2001 में पहली बार पहचाना गया था, लेकिन इसके बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता का माहौल बना दिया है। इस वायरस से इन्फ्लूएंजा और आरएसवी जैसी रेस्पिरेटरी बीमारियां हो सकती हैं।

HMPV Virus : मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, गुरुग्राम की सीनियर कंसलटेंट डॉ. दीक्षा गोयल के अनुसार, HMPV के लक्षण फ्लू और आरएसवी जैसी रेस्पिरेटरी इंफेक्शन्स के लक्षणों से मिलते-जुलते होते हैं, जिससे इसकी पहचान करना मुश्किल हो सकता है। इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं:
– नाक बंद या बहना
– सूखी या गीली खांसी, जो बिगड़ सकती है
– हल्का या तेज बुखार
– गले में खराश, जलन और परेशानी
– सांस में घरघराहट या सांस लेने में कठिनाई
– लगातार थकान और कमजोरी
– फेफड़ों में संक्रमण, जिसके लिए मेडिकल देखभाल की आवश्यकता हो सकती है

HMPV वायरस अत्यधिक संक्रामक है और निम्नलिखित तरीकों से फैलता है:
– संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों से
– किसी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से
– दूषित सतहों को छूने और फिर आंखों, मुंह या चेहरे को छूने से

 

READ MORE: CG NEWS : पटवारी हड़ताल पर, ठप्प पड़ा कामकाज, शिव डहरिया ने दागे सवाल, कहा- सरकार की नीतियों से कोई भी खुश नहीं

 

HMPV Virus : यह वायरस विशेष रूप से सर्दियों के अंत और वसंत के महीनों में ज्यादा सक्रिय रहता है।

HMPV Virus : इस वायरस से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए:

– हाथों को साबुन और पानी से 20 सेकंड तक धोएं या अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें
– रेस्पिरेटरी बीमारी के लक्षणों वाले लोगों से दूर रहें
– खांसी या छींक के दौरान मुंह और नाक को अच्छे से ढकें
– नियमित रूप से दरवाजे के हैंडल, फोन और अन्य सतहों को साफ करें
– अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार हाथों से छूने से बचें
– यदि आपको लक्षण दिखाई दें, तो घर पर रहें और वायरस को फैलने से रोकें
– हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज और पर्याप्त नींद के साथ एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं

HMPV Virus : फिलहाल इस वायरस का कोई खास इलाज या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए इन सावधानियों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 

READ MORE : रायगढ़ -घरघोड़ा की बेटी मेघा भगत का हुआ दुबई एशिया‌ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चयन

 

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button