HMPV Virus : छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस का पहला मामला! 3 वर्षीय बच्चा संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप…दो जिलों में अलर्ट जारी
HMPV Virus : छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस का पहला मामला! 3 वर्षीय बच्चा संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप...दो जिलों में अलर्ट जारी

बिलासपुर | HMPV Virus : छत्तीसगढ़ में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस ने दस्तक दी है। बिलासपुर संभाग में कोरबा जिले के एक तीन साल के बच्चे में वायरस का संक्रमण पाया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह राज्य में HMPV का पहला मामला है। HMPV Virus बच्चा 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। हालांकि, बच्चा स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। HMPV Virus
बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि कोरबा जिले का एक तीन वर्षीय बच्चा सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। जब उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो 27 जनवरी को उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। HMPV संक्रमण की संभावना को देखते हुए उसका सैंपल रायपुर के एम्स में जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बच्चा HMPV से संक्रमित है। HMPV Virus
READ MORE: Accident News : दर्दनाक हादसा! महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ा ट्रक, 6 की मौत…सड़क पर बिखर गए शव के टुकड़े
बच्चे को अस्पताल में अन्य मरीजों से अलग रखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है। हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत में सुधार नहीं हो रहा है, इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स, रायपुर भेजने पर विचार किया जा रहा है। HMPV Virus
READ MORE: CG Crime : रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में चाकू लहराते हुए लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा और बिलासपुर में अलर्ट जारी
कोरबा जिले में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। पीड़ित बच्चे के परिवार के तीन अन्य बच्चों को भी निगरानी में रखा गया है, लेकिन उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। इसके अलावा, बिलासपुर और कोरबा जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। HMPV Virus