National
Hit And Run Case : फुटपाथ पर सो रहे लोगों को डंपर से कुचला, मच गया चीख-पुकार, चारों ओर लाशें ही लाशें, जाने कहां की है खबर

पुणे । Hit And Run Case : महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी अनुसार नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल कर मार डाला.
Read More : Palm Payment System : क्यूआर कोड का झंझट खत्म, अब हाथ दिखाने से हो रहा पेंमेंट, आपका हाथ बना स्कैनर..जानें पूरी खबर
Hit And Run Case : घटना पुणे के बाघोली के केसनंद फाटा में रात 12:3० होना बताया गया है. बताया जाता है कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि अन्य को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जिनमें अधिकतर की भी मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं. घायलों में तीन की हालात गंभीर है.