Higher Secondary School : छात्र-छात्राओं ने लगाए प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं पर प्रताडऩा के आरोप, प्रशासन गंभीर, जांच टीम गठित

मैनपुर । Higher Secondary School Mainpur : हायर सेकेंडरी स्कूल मैनपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा गरियाबंद जिला कलेक्टर से अपने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एवं कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रताडि़त किए जाने की शिकायत की गई है. जिस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच किए जाने निर्देशित किया गया है.
Higher Secondary School Mainpur : कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई है और तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि छात्रों ने एक शिक्षक पर लंबे समय से दुव्र्यवहार करने की शिकायत की है. वहीं छात्रों की इस शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.
Higher Secondary School Mainpur : कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल जांच टीम गठित किया गया है जिसमें मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दो महिला सदस्य भी शामिल किए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.सारस्वत ने बताया कि छात्रों की शिकायत गंभीर है और तीन दिन में जांच पूरी कर देाषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.