ChhattisgarhCrime

Makdi Crime : चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, जब पुलिस ने पूछताछ किया तो कबूला जुर्म

Makdi Crime : चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, जब पुलिस ने पूछताछ किया तो कबूला जुर्म

Makdi Crime : माकड़ी : 10 सितंबर 2024 को प्रार्थी महीप सिंह पिता शेष प्रताप सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी महात्मा गांधी नगर गली नं. 05 अमलीडीह रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग (पीएचई) कोण्डागांव द्वारा ग्राम उलेरा, करमरी, और काबरा में पानी टंकी एवं पाइपलाइन कार्य अनुबंधित किया गया था। इसी दौरान ग्राम पंचायत करमरी के पंचायत भवन के सामने खड़ा ट्रैक्टर (क० यूपी 70 सीई 6164 स्कॉट पावर) रात में बोरी से ढककर चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 50/51/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना शुरू की गई।

Makdi Crime : विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशानुसार, और अति. पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुशील पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद उत्तर प्रदेश के लिए एक टीम रवाना की। टीम ने आरोपी आर्यन पटेल के परिजनों से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने रायपुर जाने की बात बताई। लोकेशन के आधार पर टीम नयापारा, जिला रायपुर पहुंची, जहाँ आरोपी आर्यन पटेल (पिता: शंकर पटेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बंधवा, नेजा रोड, याना मेजा, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) और सह आरोपी महेन्द्र सिन्हा (फिगेश्वर, जिला गरियाबंद) को गिरफ्तार किया।

 

Makdi Crime : दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को कबूल किया और बताया कि चोरी किया गया ट्रैक्टर पिथौरा, महासमुन्द से बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को 22 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया और 23 मार्च 2025 को माननीय न्यायालय कोण्डागांव में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक सुशील पटेल, प्रआर083 राकेश जुरी, आर0-590 धन्नू पटेल, और आर0-788 राजु पानीग्राही का योगदान सराहनीय रहा।

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button