GWALIOR NEWS : बिल्डर ने मारी खुद को गोली, मौके पर ही मौत, व्यापार में घाटा होने का जिक्र

ग्वालियर. GWALIOR NEWS : प्रॉपर्टी डीलर के व्यवसायी को दूसरों से पैसा लेना था. परन्तु देने वालों की बदनियती के चलते तंग आकर व्यवसायी ने अपने ही देसी कट्टे से खुद को गोली मार ली. हेमसिंह परेड इलाके के माधवगंज थान क्षेत्र अंतर्गत व्यवसायी कांग्रेस पार्षद के बिल्डर चाचा हरिसिंह यादव था. व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई.
GWALIOR NEWS : बताया जाता है कि बिल्डर कारोबार से जुड़े हरिसिंह यादव का बाजार में लंबी लेनदारी थी. खास बात यह कि उन्हें किसी को पैसा देना नहीं बल्कि लेना था. परन्तु देनदार लगातार उन्हें पैसे देने से आनाकानी कर रहे थे. जिससे बिल्डर हरिसिंह यादव बहुत परेशान था. अपनी इस परेशानी का हल ढुंढने के बजाय बिल्डर यादव स्वयं की ईहलीला समाप्त कर लेने की सोच ली और उसके बाद जो हुआ उसके मौत के रूप में सामने आया.
प्रॉपर्टी कारोबारी हरिसिंह यादव देसी कट्टे से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया. जिससे उसकी स्पॉट डेथ हो गई. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइडियल नोट बरामद हआ है. जिसमें बिल्डर ने स्पष्ट लिखा है कि वे अपने बिजनेस को लेकर साफ सुधरे हैं और उन्हें किसी को एक रूपये नहीं देना है बल्कि उन्हें लोगों से पैसा लेना है. परन्तु देनदार उन्हें उनका ही पैसा लौटाने से आनाकानी कर रहे हैं. जिससे वह परेशान और बहुत सोच-समझकर यह कदम उठा रहे हैं. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Read More : MP News : मशाल जुलूस के दौरान भड़की आग, 50 घायल, 12 अन्य गंभीर GWALIOR NEWS
GWALIOR NEWS : हरिसिंह की मौत गोली लगने से हुई है. जो उसने स्वयं के देसी कट्टे से खुद के सिर पर मारी है. गोली फायर होते ही सिर के परखच्चे उड़ गए और बिल्डर की मौत मौके पर ही हो गई. परिजन व उसके परिचितों के अनुसार हरिसिंह लेन-देन के मामले में क्लीयर रहने वाले व्यक्ति थे. उनके व्यवहार कुशलता की तारीफ भी लोग कर रहे हैं. ऐसे में हरिसिंह द्वारा उठाए गए औचक कदम से उसके परिवार वाले भी हतप्रभ हैं और परेशान है कि इस तरह के कदम उठाने वालों में हरिसिंह नहीं थे फिर अचानक उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाने की कैसे सोची.
Read More : Ghotala Bomb : पेंशन से वंचित हैं 6 साल से ग्रामीण, जिम्मेदार भ्रष्टाचार को दे रहे अंजाम GWALIOR NEWS
GWALIOR NEWS : इस बात को लेकर परिजन भी चिंतित है. पुलिस द्वारा भी मामले को कानूनी दायरें में लेकर इस पर पूछताछ की जा रही है. परिजनों एवं उसके जान-पहचान लेन-देनदारों की सूची एकत्र कर रही है. ताकि मामले की जांच को गति दिया जा सके. पुलिसिया जांच से मामले पर नए खुलासे हो सकते हैं. क्योंकि किसी से पैसे लेने मात्र और उनके द्वारा आनाकानी किए जाने पर सीधे आत्महत्या करने की हरिसिंह की मंशा के पीछे की वजह कुछ और तो नहीं है. यह पुलिस छानबीन का विषय है और इस पर बारीक जांच शुरू भी कर दिया गया है.