Google’s action : प्ले स्टोर से हटाए गए 300+ ऐप्स, जानिए इसके पीछे की वजह….
Google's action : 300+ apps removed from Play Store, know the reason behind it....

नई दिल्ली | Google’s action : गूगल प्ले स्टोर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 से अधिक फर्जी ऐप्स को हटा दिया है, जो यूजर्स का व्यक्तिगत डेटा चोरी कर रहे थे। ये ऐप्स 6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किए गए थे और एंड्रॉयड 13 की सुरक्षा सुविधाओं को बायपास करने में सफल रहे थे, जिससे यूजर्स के लिए गंभीर खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इन ऐप्स को “Vapor ऑपरेशन” का हिस्सा बताया है। IAS थ्रेट लैब ने इस ऑपरेशन का पता पहली बार 2024 की शुरुआत में लगाया। उन्होंने पाया कि 180 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध थे, जो 20 करोड़ से ज्यादा फर्जी विज्ञापन अनुरोध भेज रहे थे। बाद में, सुरक्षा फर्म बिटडिफेंडर ने इन ऐप्स की संख्या बढ़ाकर 331 कर दी और चेतावनी दी कि ये ऐप्स यूजर्स को फिशिंग अटैक के जरिए क्रेडिट कार्ड की जानकारी और पासवर्ड हासिल करने के लिए मजबूर कर रहे थे। Google’s action
READ MORE : CG BREAKING : रायपुर के खमतराई थाना परिसर में खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी…देखें Video…
ये मैलिशियस ऐप्स खुद को छिपाने में सक्षम थे और यहां तक कि अपनी सेटिंग्स में अपना नाम बदलकर वैध ऐप्स की नकल करते थे। ये ऐप्स बिना यूजर के इनपुट के बैकग्राउंड में लॉन्च हो जाते थे और Recent Tasks मेनू से छिप जाते थे। कुछ ऐप्स फुल-स्क्रीन विज्ञापन दिखाते थे और एंड्रॉयड के बैक बटन या जेस्चर को डिसेबल कर देते थे। सबसे खतरनाक बात यह थी कि कुछ ऐप्स Facebook और YouTube जैसी वेबसाइटों के फेक लॉगिन पेज दिखाते थे और यूजर्स से क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगते थे। Google’s action
READ MORE : CG News : छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करावट, 12 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी
सुरक्षा शोधकर्ताओं के अनुसार, ये ऐप्स खुद को साधारण उपयोगिता ऐप्स जैसे खर्च ट्रैकर, हेल्थ ऐप्स, वॉलपेपर ऐप्स और QR स्कैनर के रूप में प्रस्तुत करते थे। इनमें AquaTracker, ClickSave Downloader, Scan Hawk, Water Time Tracker, और TranslateScan जैसे ऐप्स शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। गूगल के एक प्रवक्ता ने ब्लीपिंग कंप्यूटर को बताया कि रिपोर्ट में पहचाने गए सभी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। Google’s action
READ MORE : CG News : हैदराबाद की मशहूर टैरो कार्ड रीडर 25 को आएंगी रायपुर, सही निर्णय और जीवन यात्रा में आगे बढ़ने का मिलेगा मार्गदर्शन