Nawa Raipur : पाईपलाइन के माध्यम से नहर का पानी नया रायपुर पहुंचाने का प्लान, 109 करोड़ की लागत से 16 किमी लंबी पाईप लाईन बिछाने की योजना

रायपुर । Nawa Raipur : नवा रायपुर अत्याधुनिक शहर की श्रेणी में शामिल होता है. राज्य के आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने नवारायपुर अटल नगर को देश के भविष्य का आधुनिक शहर बनाने की ओर अग्रसर करने प्रयासरत हैं. जिसमें एक प्रमुख योजना में पेयजल सुविधा मुख्य रूप से शामिल है.
Read More : CG News: भिलाई में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख, 3 लाख कैश भी स्वाहा, देखें वीडियो
Nawa Raipur : बता दें कि अभनपुर के पास कोड़ापार से थनौद टीला एनीकट तक एक नई पाईपलाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह पाईप लाइन 16 किमी लंबी होगी और इसकी अनुमानित लागत 109 करोड़ रूपए आंकी गई है. गर्मी के दिनों में होने वाले पानी की समस्या से निजात दिलाने प्राकृतिक नहर के स्थान पर पाईप लाइन के माध्यम से नहर का पानी नया रायपुर अटल नगर तक पहुंचाए जाने का प्लान तैयार किया गया है.
Read More : CG Assembly Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र : भू-राजस्व संहिता विधेयक विधेयक पारित..पढ़े पूरी खबर
Nawa Raipur : पाईप लाइन के बिछ जाने कोड़ापार से थनौद तक की दूरी कम हो जाएगी जो अभी खुली नहर की दूरी लगभग 25 किमी तक पड़ जाता है. इस परियोजना के अमले में आने पर भविष्य में नवा रायपुर अटल नगर में पेयजल हेतु पानी की समस्या का निदान हो संभव हो सकेगा.