
नई दिल्ली। Gold Rates Today : अगर आप भी इन दिनों सोना या सोने के जेवर खरीदने जा रहे है तो ये आपके लिए बढ़िया मौका बन सकता है। दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। सोने के साथ चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव दर्ज किये गए है। हालांकि आज बाजार की चाल ग्राहकों के लिए अच्छे संकेत दे रही है।
Gold-Silver Rates Today : अक्सर हम कीमती धातुओं की खरीदारी किसी ख़ास मौकों पर ही करते है, ऐसे में हमें कई बी बार बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको सोने और चांदी की अलग-अलग शुद्धता के कीमतों की जानकारी देने जा रहे है। जिससे आप खरीददारी के दौरान बेहतर फैसला कर सके।
Read More : Gold-Silver Rates Today : सोने-चांदी खरीदने का है मन? तो जानिए, आज का ताजा 10 ग्राम रेट और अपने शहर के भाव…
IBJA Rates वेबसाइट कीमती धातुओं के ताजा भाव बताने वाली विश्वसनीय वेबसाइट है। जहां कारोबारी हफ्ते, सोमवार से शुक्रवार तक सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी किए जाते है। दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे दो बार आंकड़े जारी किए जाते है। ibjarates.com वेबसाइट पर सोने की अलग-अल;अलग शुद्धता के भाव देखने को मिलते है।

Gold-Silver Rates Today : आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES.COM के मताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सोने के दाम 84959 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। जो 12 फरवरी को 84845 के स्टार पर पहुंच गया था। ऐसे में ग्राहकों के लिए लगभग 500 रुपए दाम गिरे हैं।
वहीं 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 84619 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना के भाव 77822 रुपये पर पहुंच गया है। साथ ही 750 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत घटकर 63719 पर आ गया है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 49701 रुपये हो गया है। इसके अलावा, चांदी के दाम भी गिरे हैं। 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 95023 रुपये हो गई है। जो 14 फरवरी की 97494 पर थी।