
नई दिल्ली। Gold-Silver Rates : सोना भारत में एक ऐसा निवेश विकल्प है जो हमेशा आकर्षण का केंद्र बना रहता है। त्योहारों से लेकर शादी-ब्याह के मौसम तक, सोने की कीमतें अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल के समय में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज की तारीख में भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) 78025 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।
आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES.COM के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सोने के दाम 78025 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। जो कल सुबह 78308 थी। यानी लगभग 300 रुपए दाम गिरे है। वहीं 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 77713 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना के भाव 71471 रुपये पर पहुंच गया है।
Read More : Gold-Silver Rates : शादी सीजन से पहले फिर सस्ता हुआ सोना, अभी नहीं ख़रीदा तो बाद में पड़ेगा पछताना, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Gold-Silver Rates : साथ ही 750 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 58519 पर आ गया है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज 45646 रुपये हो गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 88400 रुपये हो गई है। जो कल सुबह 90150 रूपए थी।