Gold-Silver Price : शादियों के मौसम में सोने के बढ़ते दाम ने बिगाड़ा बजट, अक्षय तृतीया से पहले और तेजी की आशंका
Gold-Silver Price : Rising gold prices during wedding season spoiled the budget, further rise expected before Akshaya Tritiya

नई दिल्ली। Gold-Silver Price : शादियों और मांगलिक आयोजनों के सीजन में जहां हर घर खुशियों में डूबा है, वहीं सोने की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के बजट को तगड़ा झटका दिया है। खासकर मध्यवर्गीय परिवारों के लिए अब ज्वेलरी खरीदना पहले जितना आसान नहीं रहा।
READ MORE : CG News : शिकायत के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाई, ग्राम रसनी में अवैध प्लॉटिंग पर लगा ब्रेक…दी चेतावनी
सोने की कीमतों में बीते कुछ हफ्तों से लगातार इज़ाफा देखा जा रहा है। दून शहर में एक अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत जहाँ ₹93,900 प्रति 10 ग्राम थी, वहीं अब यह बढ़कर ₹1,02,000 पहुंच चुकी है। 22 कैरेट सोना ₹78,220 से बढ़कर ₹93,430 हो गया है। वहीं 23 कैरेट सोना भी ₹97,720 के स्तर को छू चुका है।
हालांकि, चांदी की कीमत में थोड़ी राहत जरूर मिली है। एक अप्रैल को ₹1,02,800 प्रति किलो की दर से बिक रही चांदी अब ₹99,100 हो गई है।
ग्राहकों की चिंता, ज्वेलर्स की तैयारी
देहरादून में लगभग 1100 छोटे-बड़े ज्वेलर्स हैं, जो 30 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं। मगर तेजी से बढ़ते दामों ने ग्राहकों को उलझन में डाल दिया है।
READ MORE : Health Tips : नहाते समय महिलाएं न करें ये 6 गलतियां, वरना भुगतना पड़ सकता है नुकसान…
क्या करना चाहिए उपभोक्ताओं को?
विशेषज्ञों की मानें तो जिनका निकट भविष्य में विवाह या अन्य आयोजन है, उन्हें अब और इंतज़ार नहीं करना चाहिए। आगे जाकर कीमतों में और इजाफा हो सकता है, जिससे बजट और ज्यादा प्रभावित हो सकता है। वहीं, हल्की ज्वेलरी या सिल्वर विकल्प भी फिलहाल ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।