Chhattisgarh
Finding a Newborn : यूरिया की बोरी में नवजात की किलकारी, क्यों बना दिया कोख के जने को लावारिस

रायपुर। Finding a Newborn : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के चरौटा गांव में नाले के पास जीवित नवजात मिलने की खबर से आसपास के क्षेत्र में हडक़म्प मच गया. नवजात, एक यूरिया खाद वाले प्लास्टिक की बोरी के अंदर था. मॉर्निग वॉक के लिए निकले लोगों ने बच्चे की किलकारी सुनकर उसके रोने की दिशा की ओर जाने पर पाया कि एक नवजात बच्चा यूरिया की बोरी में भर कर किसी अभागन ने अपने ही कोख को जने को लावारिस की तरह फेंक दिया है.
Read More : Sell Newborn Baby Girl : मजबूरी में उठाया हैरान कर देने वाला कदम, नवजात को बेच दिया सात हजार रूपए में..जाने कहां की है घटना
Finding a Newborn : वह तो अच्छा था कि बच्चा पूरी तरह से नाले में नहीं गिरा, नहीं तो नवजात के बचने की रही-सही उम्मीद भी खत्म हो गई होती. कुछ लोगों ने सुबह की सैर के दौरान बच्चो की रोनेे की आवाज सुनकर नवजात को बचाया और तुरंत गांव की मितानिन को बुलाया गया, फिर मितानिन ने बच्चो को धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया. इस तरह नवजात की जान बच पाई.