Gharghoda News : संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, ग्राम पंचायत ढोरम में जबरजस्त आयोजन
Gharghoda News : संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, ग्राम पंचायत ढोरम में जबरजस्त आयोजन

Gharghoda News : गौरी शंकर गुप्ता/घरघोड़ा/ संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम ढोरम में आयोजित किया गया.ग्राम पंचायत ढोरम के गौटीया दामोदर रठिया , सरपंच कांशी राम रठिया उप सरपंच अभिमन्यु उराव , सचिव मेहत्तर चौहान मित्रभानु राठिया , सिरोत्तम चौहान, भानुमती राठिया तारा धोबा की उपस्थिति में संकुल की माध्यमिक खंड से पतरापाली, ढोरम,रूमकेरा कांटाझरिया व प्राथमिक खंड में प्राथमिक शाला ढोरम,पतरापाली, कांटाझरिया, रूमकेरा, कुधरीपारा ने भाग लिया।
Gharghoda News : जिसमें बालक बालिकाओं के लिए 50,100, 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, बाल फेक, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, घड़ा दौड़, रस्सी दौड़, खो-खो,कबड्डी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, नृत्य,एकांकी सामूहिक नृत्य सम्मिलित रहा जिसमें सभी संकुल के विद्यालय की छात्र,छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
Gharghoda News : प्राथमिक व माध्यमिक खंड दोनों ही के चैंपियनशिप पतरापाली के नाम रहा।संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अभूतपूर्व सफलता के लिए शैक्षिक समन्वयक लक्ष्मण यादव ने ग्राम पंचायत ढोरम के सरपंच कांशीराम रठिया एवं स्मस्त कार्यकर्ताओं सभी शिक्षक साथियों का हृदय से आभार, धन्यवाद एवं सभी को शुभकामनाएँ दी।