Road Accident : राजधानी से लगे सांकरा में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार, महिला की मौके पर हुई मौत
Road Accident : राजधानी से लगे सांकरा में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार, महिला की मौके पर हुई मौत

Road Accident : रायपुर। राजधानी से सटे सांकरा इलाके में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे घायल हो गए। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा सांकरा से सिमगा के बीच स्थित अंडरब्रिज विहीन सिक्स लेन मार्ग पर हुआ।
Road Accident : हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल बच्चों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Road Accident : प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अपने दो बच्चों के साथ रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। जब वह दिलबाग के पास सर्विस रोड से मुख्य सिक्स लेन सड़क पर पहुंची, तभी टाटीबंध की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे घायल हो गए।
Road Accident : ग्रामीणों में रोष, अंडरब्रिज की मांग तेज
Road Accident : स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक यह मार्ग सिक्स लेन नहीं था, तब तक हादसे काफी कम होते थे। लेकिन अब, अंडरब्रिज की अनुपस्थिति के कारण यह सड़क लोगों की जान के लिए खतरा बन चुकी है। सांकरा से सिल्तरा तक सिक्स लेन के दोनों ओर कई औद्योगिक इकाइयां और गांव बसे हुए हैं, जहां से हर दिन हजारों मजदूर और ग्रामीण सड़क पार करते हैं। अंडरब्रिज के अभाव में इन्हें जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है, जिससे हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
Road Accident : ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से अंडरब्रिज की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई। इस लापरवाही के चलते यह मार्ग अब “खूनी सड़क” बनता जा रहा है।