Gariyaband News : खाना मांगने पर पति को मिला डंडा, आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद । Gariyaband News : अक्सर सुनने में आता है कि पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. परन्तु कभी-कभी पत्नी द्वारा पति की पिटाई कर दिए जाने की खबर भी देखने-सुनने को मिल जाता है. इसी तरह की एक घटना में गरियाबंद जिले के थाना पीपरछेड़ी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के सिर पर डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है.
Read More : CG News : स्कूली छात्रों से रसोई में काम करवाया, वीडियो हुआ वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
Gariyaband News : मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी डायमण्ड सोरी पिता सुन्दरू सोरी, उम्र-28 वर्ष, साकिन आमझर थाना जिला गरियाबंद में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ रोजी-मजदूरी करता है. घटना के दिन डायमण्ड खेत में मजदूरी कर लौटा था और चुल्हा के पास बैठकर आग ताप रहा था, उसकी पत्नी खाना बना रही थी.
Read More : PSC SCAM : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर, आरती वासनिक को CBI ने किया गिरफ्तार, CGPSC की परीक्षा नियंत्रक रही थी
Gariyaband News : इस दरम्यिान डायमण्ड द्वारा अपनी पत्नी से खाना मांगे जाने पर राजकुमारी को गुस्सा आ गया और उसने पास ही रखे लकड़ी के डण्डे से उसके सिर पर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दी. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. जिसका डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया. पुलिस ने मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर धारा 296, 351-2, 1०9 बी, एन.एस का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है.