Gariaband Breaking : 72 घंटे से चल रही मुठभेड़, दो और नक्सलियों का शव बरामद, 14 नक्सलियों का हुआ पोस्टमार्टम
Gariaband Breaking : 72 घंटे से चल रही मुठभेड़, दो और नक्सलियों का शव बरामद, 14 नक्सलियों का हुआ पोस्टमार्टम

Gariaband Breaking : गरियाबंद। कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में सोमवार से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पिछले 72 घंटे से चल रही इस मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव को लेकर मंगलवार की रात जवान जिला मुख्यालय पहुंचे. आज मेकाहारा में 14 नक्सलियों पोस्टमार्टम किया गया. जिसके लिए 22 डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी.
Gariaband Breaking : वहीं इस मुठभेड़ को लेकर नई जानकारी सामने आई है. आज दो और वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें एक पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं. घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक AK-47, एक कंट्री मेड राइफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है. रायपुर रेंज का यह सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन है, जिसमें अब तक जवानों ने कुल 16 नक्सलियों को मार गिराया है.
Gariaband Breaking : यह पहली बार है जब गरियाबंद जिले में इतना बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया गया है. सुरक्षाबलों भालू डिग्गी जंगल में सोमवार से ही इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव को लेकर जवान देर रात जिला मुख्यालय पहुंचे. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक करोड़ के इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपती को मार गिराया है. इसके अलावा सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी मारा गया है. मनोज पर एक करोड़, तो गुड्डू पर 25 लाख रुपये का इनाम था. मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था.