Friendship of Dog and Monkey : दोस्ती की अनूठी मिसाल, कुत्ते ने बंदर को पीठ पर बैठाकर 14KM तक किया सफर, वायरल हो रहा वीडियो…
Friendship of Dog and Monkey : दोस्ती की अनूठी मिसाल, कुत्ते ने बंदर को पीठ पर बैठाकर 14KM तक किया सफर, वायरल हो रहा वीडियो...

Friendship of Dog and Monkey : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला से जानवरों की दोस्ती की एक अद्भुत घटना सामने आई है, जहां एक कुत्ते ने अपने बंदर दोस्त को पीठ पर बैठाकर 14 किलोमीटर तक का सफर तय किया। यह अनोखा नज़ारा तब देखने को मिला जब कुत्ते का मालिक स्कूटी से बाजार जा रहा था और उसका कुत्ता बंदर को लेकर पीछे-पीछे दौड़ने लगा।
Friendship of Dog and Monkey : इस दौरान बंदर ने कुत्ते की पीठ पर आराम से बैठकर पूरा सफर किया, जिसे देखकर राहगीर हैरान रह गए। स्थानीय निवासी ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें यह बंदर घायल अवस्था में मिला था, जिसे उन्होंने पाल लिया था। धीरे-धीरे बंदर और कुत्ते में गहरी दोस्ती हो गई। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर इन दोनों की दोस्ती के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे लोग बड़े चाव से देख रहे हैं और इसे दोस्ती की सच्ची मिसाल बता रहे हैं।