Flipkart users : Flipkart यूजर्स के लिए नई पॉलिसी, अब ऑर्डर कैंसल करने पर चुकानी होगी फीस, जानें कब मिलेगा छुटकारा?
Flipkart users : Flipkart यूजर्स के लिए नई पॉलिसी, अब ऑर्डर कैंसल करने पर चुकानी होगी फीस, जानें कब मिलेगा छुटकारा?

Flipkart users : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर कई ऑफर्स के चलते लोग अक्सर शॉपिंग करते हैं और घर बैठे अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर किसी को ऑर्डर की जरूरत नहीं होती तो वह उसे कैंसल भी कर सकते हैं। हालांकि, अब Flipkart उन ग्राहकों से कैंसिलेशन फीस वसूलने की योजना बना रहा है, जो बार-बार ऑर्डर कैंसल करते हैं।
Flipkart users : नई रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स उन ग्राहकों से कैंसिलेशन फीस लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, जिन्होंने अपने ऑर्डर कैंसल किए हैं, और Flipkart इसकी शुरुआत करने जा रहा है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया है कि Flipkart और Myntra दोनों जल्द ही इस पॉलिसी को लागू करेंगे।
READ MORE: Chahat Pandey Kashish Kapoor: चाहत पांडे ने कशिश कपूर के कैरेक्टर पर उठाया सवाल, टीवी एक्ट्रेस को बताया ‘गटर की पैदाइश’
Flipkart users: एक स्क्रीनशॉट में यह बताया गया है कि इस फीस का उद्देश्य सेलर्स और लॉजिस्टिक पार्टनर्स के समय और मेहनत का मुआवजा देना है, जब ग्राहक अपना ऑर्डर कैंसल करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई पॉलिसी के तहत 20 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लिया जा सकता है। हालांकि, Flipkart ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, इसलिए यह केवल कयास ही हैं। यह भी हो सकता है कि कैंसिलेशन फीस ऑर्डर की वैल्यू के आधार पर अलग-अलग हो, और प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए ग्राहकों को ज्यादा फीस चुकानी पड़े।
READ MORE: Atul Subhash’s suicide: भीख मांगो या चोरी करो, मैंटिनेंस तो देना ही होगा” जैसे आदेशों पर सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइंस से लगेगी लगाम!
Flipkart users : यह ध्यान रखने वाली बात है कि अगर ग्राहक तय समय सीमा के भीतर अपना ऑर्डर कैंसल करते हैं तो उन्हें कोई कैंसिलेशन फीस नहीं देनी होगी। यदि ऑर्डर प्रोसेस हो चुका है और शिपिंग या ट्रांजिट स्टेज पर पहुंच चुका है, तभी यह फीस लागू हो सकती है। Flipkart इस पॉलिसी से जुड़े अपडेट्स जल्द ही जारी कर सकता है, और इसके बाद Myntra भी अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह के बदलाव कर सकता है।