Fir Against Celebrites : प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा जैसे कई सितारों पर FIR दर्ज, सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप
Fir Against Celebrites : FIR lodged against many stars like Prakash Raj, Vijay Deverakonda, accused of promoting betting

नई दिल्ली | Fir Against Celebrites : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सिलेबस की मुश्किलें बढ़ गई है तेलंगाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अवैध सट्टेबाजी और जुए के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 25 मशहूर हस्तियों और इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. इनमें राणा दग्गुबाती प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू, प्रणीता, निधि अग्रवाल, अनन्या नागेला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वर्षिनी साउंडराजन जैसी कई अन्य सेलेब्स शामिल हैं।
जहां इस मामले में व्यवसायी फणींद्र सरमा ने कोर्ट में याचिका दायर की थी | जिसके आधार पर हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में इन सेलेब्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की । याचिकर्ता ने 19 मार्च को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने मशहूर हस्तियों और इन्फ्लूएंसर्स पर अवैध सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और सोशल मीडिया और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को उकसाया। Fir Against Celebrites
READ MORE : Raipur Crime : पति के मोहब्बत के चक्कर में पत्नी की धुनाई, बाल पकड़ कर खींचा और पत्थर से भी किया हमला, दो गिरफ्तार
पुलिस रिपोर्ट में कई मशहूर हस्तियों की लिस्ट दी गई है जिनपर अवैध सट्टेबाजी और गैम्बिलंग ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप है। शिकायतकर्ता का दावा है कि 16 मार्च को कुछ लोगों से बातचीत के दौरान, उन्होंने पाया कि कई लोगों ने इन गैम्बलिंग ऐप्स में अपना पैसा निवेश किया, जिनका सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स ने बड़े पैमाने पर विज्ञापन किया था। Fir Against Celebrites
इन सेलेब्रिटीज के द्वारा प्रमोट की जा रही सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश कर कई लोगों ने अपना पैसा गंवाया है। उन्होंने बताया कि वो खुद भी इसमें पैसा लगाने वाले थे, लेकिन उनके परिवार ने खतरे का हवाला देते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। Fir Against Celebrites