FILMI KHABAR : कट कहने के बाद भी करते रहा किस, सयानी गुप्ता ने याद किए परेशानियों वाले पल…

मुंबई. FILMI KHABAR : फिल्म कलाकार सयानी गुप्ता एक बोल्ड कलाकार हैं. उनके फोटो शूट चर्चा का विषय रहता है. सयानी गुप्ता ने हाल ही में अपने एक परेशानी वाले पल को याद किया है. गुप्ता मार्गरीटा विद ए स्ट्रां, इनसाइड एज और फोर मोर शॉट्स प्लीज जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है.
उन्होंने अपने उन दिनों के पलों को याद करते हुए कहा कि उनके सह-कलाकार डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी उसे किस करता रहा. सयानी बताती है कि उस पल उनके लिए असहजता से भरा गया था.
Read More : बच्चलन sofia ansari ने कैमरे के सामने बदले कपड़े, दिखाया … FILMI KHABAR
Bollywood News : उन्होंने रेडियो नशा के साथ हाल ही एक इंटरव्यू में अपने उन दिनों के परेशान करने वाली घटनाओं के बारे में बताया था. हालंकि उन्होंने उस सह -कलाकार का नाम नहीं बताया. परन्तु इस घटना के बाद कलाकार असुरक्षा के भाव से चिंतित हो जाते हैं.
जिसके बाद इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के साथ व्यवहार को लेकर एक सुरक्षात्मक पैमाने की आवश्यकता महसूस होने लगती है. सयानी हाल ही अपनी नई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ख्वाबों का झमेला में प्रतीक बब्बर के साथ नजर आई थी. जो हाल ही में 8 नवंबर को जियो सिनेमा में रिलीज हुई है.
FILMI KHABAR : जिसको दर्शकों ने सराहा है और सयानी के काम की प्रशंसा हुई है. उन्हें पहली बार 2०12 में सेकंड मैरिज डॉट में देखा गया था. सयानी गुप्ता सिंगर भी है. चर्चित अभिनेत्री सयानी गुप्ता वॉइस ओव्हर एक्ट्रेस भी है. जिनके हाल में हुए उक्त खुलासे के बाद वे इन सुर्खियों में बनी हुई है.
Read More : Gwalior News:युवती से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल, देखें वीडियो FILMI KHABAR
बोल्ड अभिनेत्री के रूप जानी जाने वाली गुप्ता ने मीडिया के सामने बेबाकी से दिए अपने इस बयान के बाद इंडस्ट्री में महिला असुरक्षा की स्थिति निर्मित होती है, परन्तु बॉलीवुड के दूसरे कलाकार इस तरह की घटनाओं के होने पर विस्मयता व्यक्त नहीं करते. सयानी गुप्ता के उक्त बयान में उस वक्त उसके असहजता व्यक्त करने की है.
यदि सयानी इस संबंध में खुलकर बात कर रही है और असहजता की स्पष्टता व्यक्त कर रही है तो यह विचारणीय है कि निर्देशक के कट कहने के बाद भी उसके को-ऑर्टिस्ट द्वारा उसका चुंबन लेते रहने की घटना असहजपूर्ण ही है. बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने के लिए समझौते की दरकार होती है. परन्तु असहजता पूर्ण व्यवहार का विरोध आवश्यक भी है. जिस पर सयानी गुप्ता का बेबाक टिप्पणी करना उचित है.