Film Leaked : ऑनलाइन लीक हुई फिल्म ‘छावा’, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता हैं असर
Film Leaked : Online leaked film 'Chhava', may affect the box office collection

नई दिल्ली | Film Leaked : विक्की कौशल की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है। फिल्म ने अब तक 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, लेकिन एक नई परेशानी सामने आई है। रिलीज के 27 दिन बाद, फिल्म ‘छावा’ ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।
संसारभर में इस फिल्म के अवैध वितरण के कारण, कुल 1,818 डिजिटल लिंक्स पर ‘छावा’ का पायरेसी सर्कुलेशन पाया गया है। इस गंभीर मामले पर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
READ MORE : Shahrukh Khan : छत्तीसगढ़ में शाहरुख खान के खिलाफ भ्रामक विज्ञापनों को लेकर FIR दर्ज, 29 मार्च को अदालत में सुनवाई
इस मामले की शिकायत फिल्म ‘छावा’ के निर्माता मैडॉक फिल्म्स और एंटी-पायरेसी एजेंसी, अगस्त एंटरटेनमेंट के CEO रजत राहुल हक्सर ने की। शिकायत में यह बताया गया कि फिल्म के अवैध स्ट्रीमिंग के कारण कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हुआ है और थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। Film Leaked
READ MORE : IPL 2025 : कल से होगा क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज, पहले मैच में बारिश का साया, रोमांच हो सकता है किरकिरा…
14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है, और इसमें रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। Film Leaked
On the complaint of Rajat Rahul Haksar (Age 37), CEO of August Entertainment, an anti-piracy agency appointed by Maddock Films regarding the unauthorized circulation of the Hindi movie ‘Chhaava’ on various digital platforms, a case has been registered. The complainant reported…
— ANI (@ANI) March 20, 2025
यह फिल्म अब पायरेसी का शिकार हो गई है, और इससे निर्माता तथा थिएटर मालिकों के लिए एक नई चुनौती पैदा हो गई है। Film Leaked
READ MORE : CG BREAKING : पुलिस ने दो करोड़ की अवैध शराब पर चलाया बुलडोजर, 10 साल पुराने मामले में किया था जब्त…देखें Video