Farmer Protest : 20 जिलों के किसानों का आज दिल्ली कूच, पैदल और ट्रैक्टर मार्च के जरिए करेंगे शक्ति प्रदर्शन, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

नई दिल्ली। Farmer Protest : एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आगरा सहित 20 जिलों के किसान आज दिल्ली कूच करने वाले हैं। इस मार्च में भारी संख्या में किसान सम्मिलित होंगे। वहीं पैदल और ट्रैक्टर मार्च के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे। किसानों का मार्च दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होगा और, पैदल और ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ेगा।
Read More : CG NEWS : करोड़पति बनने का दिखाया सपना, संदिग्ध हालत में मिली लाश, कंपनी से जुड़ी महिलाओं ने की थी पैसे वापिस की मांग
Farmer Protest : किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली और एनसीआर के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही दिल्ली-यूपी की सभी बड़ी और छोटी सीमाओं पर सुरक्षा बल तैनात है।
Read More : Delhi BJP अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, सांस लेने में हो रही तकलीफ
Farmer Protest : क्या है किसानों की बड़ी मांगे?
किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए। किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट (circle rate) नहीं बढ़ा है, उसे भी बढ़ाया जाए। इसके साथ ही किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।