Fangal Cyclone : न्यूतम तापमान में आई कमी, आने वाले चार दिन बारिश और ठंड से प्रभावित, Fangal का असर अभी कम नहीं

रायपुर । Fangal Cyclone : समुद्रीय Fangal Cyclone के कारण देश भर का मौसम अचानक से बदल गया है. मौसमी बदलाव के चलते हाल ही में हुई बारिश के बाद ठंडी अचानक बढ़ गई. जिसके बाद मंगलवार को मौसम में आई तब्दील के बाद तापमान मे गिरावट दर्ज की गई.
जिसके बाद ठंड कम महसूस हुई, परन्तु मौसम विभाग की माने तो फेंगल की वजह से आने वाले तीन-चार तीन बादल छाए रहने, बारिश व ठंड बढऩे के आसार बने रहे सकते है, मौसम विभाग के कहा कि अगले चार दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ समेत अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.
Read More : CG News : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र, NH43 को दो लेन से फोरलेन करने की मांग : Fangal Cyclone
Fangal Cyclone : जिसका प्रभाव बढ़ते ठंड के रूप हो सकता है. हाल ही में राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री पर आ गया था, लेकिन सोमवार को 19.4 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटें में प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. Fangal Cyclone अभी तमिलनाडु में स्थित है.
3 दिसंबर के आसपास यह Cyclone केरल व कर्नाटक के तटों से दूर पूर्व मध्य अरब सागर में जा सकता है. जिससे बनने वाले बादल से कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना होगी. जिसका असर छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के रूप में दिखाई देगा.
Read More : CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की कांग्रेसियों की तारीफ, मंत्री देखते रहे, कांग्रेसियों में संशय : Fangal Cyclone
Fangal Cyclone : हालंकि आसमान से बादल अभी नहीं छटे हैं और आने वाले मौसम में भी मौसम का मिजाज कुछ यूं ही बने रहने की संभावना है. तापमान में न्यूनतम और बढ़ोतरी का क्रम जारी रहेगा. रात का पारा सामान्य से अधिक चल रहा है तो वहीं दिन में भी तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड का असर कम है. वहीं अब आने वाले तीन-चार दिन बारिश व कड़ाके की ठंड से भरे हो सकते हैं. दरअसल मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह Fangal Cyclone को ही जिम्मेदार माना जा रहा है.
Read More : CG NEWS: कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के दिन भी बुलाये जा सकते हैं कर्मचारी, पढ़िए कलेक्टर का आदेश : Fangal Cyclone
Fangal Cyclone : बाद में मौसम खुलने पर ठंडी का प्रभाव बढ़ेगा परन्तु फि लहाल की स्थिति में Cyclone का असर कायम ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार समुद्रीय चक्रवातों का असर समुद्र में बनने वाले दबाव के चलते इसका असर तटीय क्षेत्रों के पर पड़ता है, जिसके कारण तापमान प्रभावित होता है.
अब देखना यह है कि मौसम अपने असल तेवर कब दिखाते हैं, क्योंकि कायदे से यह माना जा रहा है कि मौसम पर Fangal असर है परन्तु वास्तविक ठंड के मौसम का मजा आखिर कब मिलेगा यह Cyclone के गुजर जाने के बाद महसूस होगा, जिसके बाद ही आने वाले मौसम का अनुमान भी निर्धारित किए जा सकेगा.