
falcon scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 800A प्राइवेट जेट जब्त किया है, जो कि फाल्कन घोटाले से जुड़ा हुआ है। यह जेट अमरदीप कुमार, जो कि फाल्कन घोटाले का मुख्य आरोपी है, का बताया जा रहा है। आरोपी ने 22 जनवरी को इस जेट का उपयोग दुबई भागने के लिए किया था।
falcon scam : जेट की खरीद और पोंजी स्कीम का संबंध
falcon scam : यह जेट, जिसे प्रेस्टीज जेट्स इंक के जरिए 2024 में $1.6 मिलियन (लगभग ₹14 करोड़) में खरीदा गया था, कथित तौर पर फाल्कन ग्रुप की पोंजी स्कीम से मिले फंड का उपयोग करके प्राप्त किया गया। ED का दावा है कि फाल्कन ग्रुप की पोंजी स्कीम से प्राप्त पैसे को इस जेट की खरीदारी के लिए डायवर्ट किया गया। जैसे ही यह जेट शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचा, ED ने तुरंत इसे जब्त कर लिया। इसके अलावा, क्रू-मेंबर्स से पूछताछ की गई और एक करीबी सहयोगी का बयान भी दर्ज किया गया।
falcon scam : फाल्कन घोटाले का विवरण
falcon scam : फाल्कन ग्रुप ने निवेशकों से ₹1,700 करोड़ जुटाए थे, जिसमें बड़े रिटर्न का लालच देकर फर्जी इनवॉइस डिस्काउंटिंग निवेश योजना चलाई गई। इस योजना के तहत ₹850 करोड़ वापस किए गए, लेकिन 6,979 निवेशकों को उनकी राशि नहीं मिली। कंपनी के प्रमुख अधिकारी, जिसमें चेयरमैन और एमडी अमरदीप कुमार शामिल हैं, अभी भी फरार हैं।
falcon scam : पिछले महीने, 15 फरवरी को साइबराबाद पुलिस ने फाल्कन कैपिटल वेंचर्स के वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार ओडेला और डायरेक्टर काव्या नल्लुरी को गिरफ्तार किया था।
falcon scam : कैसे किया गया फ्रॉड?
falcon scam : आरोपियों ने इस फ्रॉड को अंजाम देने के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट बनाई थीं, जिनके जरिए उन्होंने फर्जी वेंडर्स और सौदों का सहारा लेकर निवेशकों को ठगा। अब तक इस मामले में 19 लोग खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 2 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।
READ MORE : Raipur Crime : चोरी के बाइक के साथ आरोपी संजय कुमार गिरफ्तार, बेचने के फ़िराक में थे आरोपी
falcon scam : यह घोटाला 2021 से चल रहा था, जिसमें नए निवेशकों से जमा किए गए पैसे पुराने निवेशकों को चुकाने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। जनवरी में जब निवेशकों को भुगतान नहीं मिला, तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ।