ChhattisgarhPolitical

Election : नगरीय निकाय चुनाव के लिए तय किए गए चिन्ह, कमल-पंजा के आलावा इन चिन्हों के दिखेंगे प्रत्याशी, देखें लिस्ट…

 

रायपुर। Election : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेयर, नगर पालिकाध्यक्ष और वार्ड के चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चिन्ह निर्धारित कर दिए गए हैं। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अब कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, अंगूठी, सेव, बाल्टी, और कुंआ जैसे चिन्ह मिलेंगे। वहीं, पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को सिलाई मशीन, गुब्बारा, बिस्किट, फूल गोभी और डिश एंटीना जैसे प्रतीक चिन्हों पर चुनाव लड़ना होगा।

राज्य में नगरीय निकाय चुनाव दलीय आधार पर होते हैं। कांग्रेस, भाजपा जैसे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय दलों को उनके तय प्रतीक चिन्ह मिलेंगे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए अलग प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे, जो मान्यता प्राप्त दलों से अलग होंगे।

Read More : One Nation-One Election: One Nation-One Election’पर बनी JPC कमेटी के अध्यक्ष बने भर्तृहरि महताब, 39 सदस्यों में प्रियंका गांधी भी शामिल

नगर निगम, पालिका और पंचायतों के लिए चिन्हों की सूची

राज्य निर्वाचन आयोग ने मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के पार्षदों के लिए चुनाव चिन्ह दो श्रेणियों में बांटे हैं। पहली श्रेणी में स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, टाई, बेंच, अंगूठी, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, डीजल पंप, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुंआ, ऑटो रिक्शा, फूलों की टोकरी, एयर कंडीशनर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी आदि शामिल हैं।

दूसरी श्रेणी में सिलाई मशीन से लेकर कंप्यूटर तक
दूसरी श्रेणी में सिलाई मशीन, ब्लैकबोर्ड, टेलीफोन, लैटर बॉक्स, अलमारी, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पंप, नारियल फार्म, चारपाई, कोट, कटहल, बिस्किट, कैमरा, फूल गोभी, डिश एंटीना, बिजली का खंभा, गैस चूल्हा, हाथगाड़ी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल बैग, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, हेलमेट, कंप्यूटर, मिक्सी, रूम कूलर, टीवी रिमोट और टेलीविजन शामिल हैं।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button