Eknath Shinde On Kunal Kamra : कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं! पुलिस का समन जारी, शिंदे बोले – कुछ मर्यादा होती है, सुपारी लेकर…C
Eknath Shinde On Kunal Kamra : Kunal Kamra's troubles increased! Police summons issued, Shinde said - there is some dignity, taking a contract...

मुंबई | Eknath Shinde On Kunal Kamra : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित गाने और उसके बाद शिवसैनिकों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में शिंदे ने कहा कि व्यंग्य और कॉमेडी की भी एक सीमा होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कामरा ने ‘सुपारी’ लेकर उनके खिलाफ बातें की हैं। शिंदे ने यह भी कहा कि कामरा सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और उद्योगपतियों के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें कह चुके हैं। हालांकि, उन्होंने हैबिटेट कॉमेडी क्लब में हुई तोड़फोड़ का समर्थन नहीं किया लेकिन यह जरूर कहा कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। Eknath Shinde On Kunal Kamra
‘अभिव्यक्ति की आजादी की भी मर्यादा होती है’
शिंदे ने कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और व्यंग्य की एक सीमा होती है। यह पूरा मामला ऐसा लग रहा है जैसे किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी ली गई हो। कामरा जो कर रहे हैं, वह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं, बल्कि किसी खास मकसद से किया जा रहा काम लगता है।”
Eknath Shinde On Kunal Kamra उन्होंने आगे कहा, “कॉमेडी की भी मर्यादा होती है। मैं संवेदनशील हूं और मुझमें सहने की ताकत है। मैं किसी को कुछ नहीं कहता, बल्कि अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं, इसलिए हमें चुनाव में शानदार सफलता मिली।”
READ MORE : CG Crime : रायपुर में 2 साल में 18 लाख का घोटाला, उच्च शिक्षा विभाग का क्लर्क गिरफ्तार…अपर-संचालक भी सस्पेंड
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो में एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा और एक गाना भी गाया, जिससे शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थक नाराज हो गए। उन्होंने कामरा को माफी मांगने की चेतावनी दी, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। विरोध में शिवसैनिकों ने मुंबई के खार स्थित द हैबिटेट कॉमेडी क्लब के स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने 13 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया, लेकिन उन्हें कुछ ही देर बाद कोर्ट से जमानत मिल गई।
कामरा के खिलाफ एफआईआर, पूछताछ के लिए तलब
Eknath Shinde On Kunal Kamra मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और खार पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस के अनुसार, कामरा फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। सोमवार को खार पुलिस उनकी तलाश में उनके घर पहुंची और उनके माता-पिता को समन की कॉपी सौंपी।
READ MORE : Sonali Sood Accident : सोनू सूद की पत्नी सड़क हादसे में हुई घायल, जानें क्या है हाल…
संजय राउत का बयान: ‘गद्दार को गद्दार कहना गलत नहीं’
इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “स्टूडियो में तोड़फोड़ करना औरंगजेब की मानसिकता को दर्शाता है। कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं कहा, गद्दार को गद्दार कहना गलत नहीं हो सकता।”
फडणवीस का जवाब: ‘ऐसे अपमान को सहन नहीं किया जाएगा’
Eknath Shinde On Kunal Kamra महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को अपमानित करने की कोशिश की है और इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा, “कानूनी कार्रवाई की जाएगी और कामरा को माफी मांगनी चाहिए।”
READ MORE : BREAKING NEWS : जस्टिस वर्मा के घर जांच टीम की पड़ताल, जहां मिली थी अधजली नोटों से भरी बोरियां…वहां 45 मिनट रुकी
‘माफी नहीं मांगूंगा’ – कुणाल कामरा
पूरे विवाद के बाद भी कुणाल कामरा अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह वही है जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मैं भीड़ से नहीं डरता और बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।” खबरों के मुताबिक, कामरा फिलहाल तमिलनाडु में हैं।