Chhattisgarh
Effects of Cold : शीतलहर से बढ़ी ठंड, स्कूल लगने के समय में किया बदलाव..अभिभावक ने ली राहत की सांस..

बिलासपुर । Effects of Cold : शीतलहर के चलते ठंड का प्रकोप प्रदेश में बढ़ा है. जिससे अलसुबह में देर शाम के कार्यकलाप प्रभवित हुआ है, क्योंकि इसी समय सबसे ज्यादा ठंडी पड़ती है. ठंड के बढऩे पर स्कूल लगने के समय में भी बदलाव किया गया है. जिसे प्रशासन ने भी सभी स्कूलों पर लागू कर दिया है.
Read More : Fraud News : रकम दुगना करने का झांसा, 82 लाख रूपए की धोखाधड़ी..भूत-प्रेत का डर..जाने क्या है मामला
Effects of Cold : जिसके अनुसार सुबह से स्कूल लगने के स्थान पर अब कुछ देर से स्कूल संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है. जिससे बच्चों पर ठंडी का दुष्प्रभाव ना पड़े. स्कूल लगने के समय में परिवर्तन किए जाने से बच्चों को ठंडी से राहत तो मिलेगी ही इसके साथ वे पढ़ाई पर भी ध्यान दे सकेंगे. बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य भी सुनिश्चित किया जा सकेगा.