International
Earthquake : एक बार फिर भूकंप से कांपा म्यांमार, घरों से बाहर निकले लोग, दशहत का माहौल…

नई दिल्ली। Earthquake : शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को म्यांमार में फिर से भूकंप का झटका महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.9 थी और यह सुबह 2:57 बजे आया। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। म्यांमार को अब आफ्टरशॉक यानी भूकंप के बाद आने वाले झटकों के लिए संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा है।
Read More : Earthquake Update : म्यांमार भूकंप के बाद करिश्मा! 4 दिन, 23 घंटे और 34 मिनट बाद मलबे से जिंदा निकला शख्स… हजारों की हो चुकी है मौत
Earthquake : दूसरी ओर, उत्तरी चिली में भी गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, वहां भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और इसका केंद्र जमीन से 178 किलोमीटर नीचे था।
Earthquake : म्यांमार में भूकंप से भारी नुकसान हुआ है। 28 मार्च को आए बड़े भूकंप के बाद से अब तक 3,649 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,018 लोग घायल हैं। लगातार झटकों से लोग डरे हुए हैं।