Chhattisgarh

HEALTH NEWS : डेंगू की धमक, 8 संक्रमितों की पहचान से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना पीडि़तों का ट्रेव्हल इतिहास भी खंगाला जा रहा

पीडि़तों का ट्रेव्हल इतिहास भी खंगाला जा रहा

जशपुर, HEALTH NEWS :ठंड के साथ डेंगू का कहर भी व्याप्त है. राजधानी के सुदूर जशपुर जिले में अब तक 2० पीडि़त मरीजों की जांच में पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि उक्त आंकड़ों पर नहीं बल्कि मौत के लिए निर्धारित प्रक्रिया के बाद ही इसकी पुष्टि संभावति है. दरअसल शहर में हुए मौत की वजह का पता लगने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से भिज्ञ होते है कि मरने वाले को डेंगू हुआ था या वह किसी दूसरे बीमारी से ग्रसित था. हालंकि जनता के बीच डेंगू से तीन लोगों की मौत की चर्चा है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सहित आम नागरिकों द्वारा भी एहतियान सुरक्षा बरती जा रही है.

Read More : Health News : छत्तीसगढ़ में पहली बार जागते हुए मरीज की क्रैनियोटॉमी और न्यूरोमॉनिटरिंग तकनीक से ब्रेन ट्यूमर की हुई सर्जरी

HEALTH NEWS : बावजूद शहर में अब तक 8 डेंगू संक्रमितों की पहचान होने से विभाग द्वारा इससे निपटने की तैयारियां शुरू हो गई है. सीएमएचओ जीएस जात्रा ने बताया कि डेंगू की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. इस सिम्म्टम्स के मरीजों को त्वरित रूप से उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया जा रहा है. जनता से भी लापरवाहियां नहीं बरतने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

सीएमएचओ जीएस जात्रा ने बताया कि शहर में पहचाने गए मरीजों को चिन्हित कर उनका उचित उपचार किया जा रहा है. डेंगू के संक्रमण पर रोक लगाने के उपायों को किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर सर्वे कराया जाता है. संक्रामक रोग पर लगातार नजर रखी जाती है. जो डेंगू से ग्रसित हैं उनके समुचित उपचार के साथ पीडि़तों का ट्रेव्हल इतिहास भी खंगाला जा रहा है ताकि यह सुनिश्चिित हो सके कि मरीज डेंगू से ग्रसित कैसे हुए हैं.

Read More : LOCAL NEWS : शंकर नगर वार्ड में विधायक निधि से 10 लाख के कार्यों का हुआ भूमिपूजन  HEALTH NEWS  

HEALTH NEWS : मरीज स्थानीय जिले या बाहर से इस मर्ज से संक्रमित हुए है इसका खाका निकाल कर इसके संक्रमण के रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है. डॉ. जात्रा ने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित रोग है, इसमें बुखार आने के साथ खून में प्लेटलेट्स की संख्या गिरने लगती है. जिससे मरीज में डेंगू के सिम्टम्स दिखने लगते हैं और उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू मरीज को तत्काल ही अपने आसपास के चिकित्सा सुविधा का लाभ लेना चाहिए. इसके अलावा डॉक्टरों की सलाह पर दवाई का सेवन करना चाहिए.

Read More : बच्चलन sofia ansari ने कैमरे के सामने बदले कपड़े, दिखाया … HEALTH NEWS

डेंगू के मच्छर उन स्थानों पर सर्वाधिक पनपते हैं जहां गंदगी होती है. ऐसे में अपने आसपास गंदगी को नहीं पनपने देना चाहिए. खासतौर से गंदे पानी के जमावड़ा होने से पहले ही उक्त स्थान को गंदगी मुक्त करते हुए पानी के जमाव को रोकने की समुचित व्यवस्था करना चाहिए. स्वच्छ जल का उपयोग करना चाहिए तथा डॉक्टरों की सलाह अनुसार दवाओं का सेवन करते हुए स्वयं सावधानी बरतने से ना केवल मरीज जल्दी की स्वास्थ्य लाभ ले सकता है. बल्कि इसके विस्तार पर भी रोक लगा सकता है.

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button