Earthquake : नेपाल में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार तक महसूस हुए झटके, इन इलाकों में भी डोली धरती…
Earthquake : नेपाल में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार तक महसूस हुए झटके, इन इलाकों में भी डोली धरती...

नई दिल्ली। Earthquake : आज (शुक्रवार) तड़के नेपाल में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप ने पूरे हिमालयी क्षेत्र को हिला दिया। बिहार के पटना और आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। समाचार एजेंसियों के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल के सिंधुपालचौक जिले के भैरब कुंडा के पास था और यह सुबह 2:36 बजे आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने इसकी तीव्रता 5.6 बताई, जबकि भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार यह 5.5 तीव्रता का था।
Read More : Earthquake : देर रात में अचानक डोलने लगी धरती, आया 5.0 तीव्रता का भूकंप, दहशत में लोग
Earthquake : अब तक किसी नुकसान की सूचना नहीं
6.1 तीव्रता का भूकंप आमतौर पर खतरनाक माना जाता है, खासकर जब इसका केंद्र आबादी वाले क्षेत्रों के करीब हो। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की कोई सूचना नहीं मिली है। नेपाल के एक वरिष्ठ अधिकारी गणेश नेपाली ने बताया, “झटके इतने तेज थे कि हमारी नींद खुल गई और हम घर से बाहर भागे। फिलहाल स्थिति सामान्य हो रही है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।”
Earthquake बिहार में भी महसूस किए गए झटके
पटना, अररिया, किशनगंज समेत बिहार के कई जिलों में आधी रात को धरती कांपी। झटकों के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। एक व्यक्ति ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “पटना में तेज भूकंप महसूस हुआ, सब कुछ हिल रहा था, लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं है।” एक अन्य उपयोगकर्ता के मुताबिक, “भूकंप के झटके लगभग 35 सेकंड तक महसूस किए गए।”
Read More : Earthquake : भूकंप से डोली धरती, यहां महसूह हुए 5.1 तीव्रता के झटके, घरों से बाहर निकले लोग…
Earthquake : रिक्टर स्केल पर 5 से अधिक तीव्रता के भूकंप को मध्यम श्रेणी का माना जाता है, जिससे हल्की क्षति की संभावना रहती है। इस भूकंप का असर नेपाल, भारत और चीन के कुछ हिस्सों में महसूस किया गया। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इतनी तीव्रता का भूकंप घरों में रखे सामान को हिला सकता है और दीवारों में हल्की दरारें भी आ सकती हैं। हालांकि, अब तक किसी तरह के गंभीर नुकसान की खबर नहीं है।
Earthquake : हाल ही में भी आए थे भूकंप
यह पहली बार नहीं है जब नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप आया है। एक हफ्ते पहले बिहार में 4.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र सिवान था। इससे पहले जनवरी में तिब्बत में 7.1 तीव्रता के भूकंप की एक श्रृंखला आई थी, जिसमें 125 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
Read More : Delhi-Ncr Earthquake Today : दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3
Earthquake : असम में भी आया था भूकंप
नेपाल से पहले, गुरुवार तड़के असम में भी 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धौला कुआं बताया गया। इस भूकंप की गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी, जिससे तेज झटके महसूस किए गए।