ChhattisgarhCrime
Durg Crime News :तांदुला डेम में डूबने से दो युवकों की मौत, शव को निकाला बाहर
Durg Crime News :तांदुला डेम में डूबने से दो युवकों की मौत, शव को निकाला बाहर

Durg Crime News : दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र के ग्राम सैलुद के तांदुला डेम नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तेज बहाव के बीच उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बाहर निकाले।
Durg Crime News : जवानों ने सर्चिंग और डिप डाइविंग कर शवों को नहर से बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा। मृतकों की पहचान नंद किशोर (सुभाष नगर, बोरसी) और प्रह्लाद यादव (आनंद नगर, दुर्ग) के रूप में हुई है।