Dhamtari : यह जीत भाजपा की सुशासन की जीत है- रंजना साहू
Dhamtari : यह जीत भाजपा की सुशासन की जीत है- रंजना साहू

धमतरी (Dhamtari)- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के निजनिवास पहुंचकर नगर पंचायत आमदी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति साहू सहित सभी पार्षदों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सौजन्य मुलाकात किए। सभी को नवीन दायित्व की बधाई देते हुए एवं नगर विकास की चर्चा करते हुए रंजना साहू ने कहा कि यह जीत भाजपा की सुशासन की जीत है। प्रदेश में भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार निरंतर जन भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है जिससे पुरे प्रदेश में भाजपा प्रत्याशीयों को सफलता मिली है, साथ ही सभी शासन की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाएं जिससे अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ साथ एक जनप्रतिनिधि के दायित्व को पूरी लगन से निर्वहन करने की बात कही। इस अवसर में आमदी मंडल के अध्यक्ष अमन राव, पूर्व अध्यक्ष मुरारी यदु, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नीलकंठ साहूजी उपस्थित रहे।