Dhamtari News : थाने में पुलिस अलर्ट, बगल के डाकघर में चोरों ने उड़ाये 6 लाख से अधिक नगद

धमतरी । Dhamtari News : पुलिस के नाक के नीचे से चोरी करने वाली कहावत सबने सुनी है, परन्तु कभी-कभी कहावत घटना स्वरूप में भी घटित होते दिख जाता है. जिसका उदाहरण हाल ही में धमतरी में हुई चोरी है. जिसमें चोरों ने 6 लाख 68 हजार रूपए से अधिक की रकम पार कर गए.
Read More : CG News : तेंदुए ने फैलाई दहशत! बुजुर्ग महिला का किया शिकार, मचा हड़कंप
Dhamtari News : प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के सिटी कोतवाली के ठीक बगल में स्थित मुख्य डाकघर में शुक्रवार की रात धावा बोलकर मुख्य तिजोरी के चादर को गैस कटर से काटकर उसमें रखें लगभग छह लाख 68 हजार रूपए की मोटी रकम चोरी कर लिये.
इतने पर ही चोरों का मन नहीं भरा वे डाकघर के पीछे आधार लोक सेवा केेंद्र में भी सेंधमारी कर हजारों रूपए का रकम चोरी कर ले गए.
Read More : Weather Alert : मौसम हुआ बेईमान, घटा छाने के साथ बारिश के आसार..
Dhamtari News : डाकघर के समीप ही सिटी कोतवाली थाना है. घटना के समय डाकघर का चौकीदार भी सोया हुआ था. परन्तु किसी को कानों-कान पता नहीं चला और थाने के बाजू में चोरी की घटना हो गई. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
डीएसपी नेहा पवार, थाना प्रभारी राजेश मरई और साइबर सेल की टीम कार्रवाई में जुट गई है. चोरों ने पूरी चालाकी के साथ चोरी की है. घटना के दौरान वे सीसीटीव्ही को ढक दिया था. जिससे उसमें चोरी की घटना का वीडियो रिकार्ड ही उपलब्ध नहीं है.