Dhamtari News: दिल दहला देने वाली घटना, दो मासूम जुड़वा भाइयों की कुएं में मिली लाश, घटना की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Dhamtari News: दिल दहला देने वाली घटना, दो मासूम जुड़वा भाइयों की कुएं में मिली लाश, घटना की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Dhamtari News: धमतरी। जिले के कुरूद क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो जुड़वा मासूम भाइयों की लाश गांव के कुएं में मिली। काफी खोजबीन के बाद रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Dhamtari News: जानकारी के अनुसार, कुरूद ब्लॉक के कोकड़ी गांव में 6 साल के जुड़वा भाई होरीलाल और डोमन लाल की कुएं में डूबकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सोमवार को कोकड़ी (खैरा) में ये दोनों बच्चे अपने घर के पास खेल रहे थे और आखिरी बार उन्हें रंग मंच के पास देखा गया था, जो उनके खेलने का पसंदीदा स्थान था। वहीं, पास में एक पुराना खंडहर नुमा घर और उसका कुंआ था, जिसकी गहराई 50 से 70 फीट बताई जा रही है।
Dhamtari News: बच्चे काफी देर तक नजर नहीं आए, तो करीब साढ़े 3 बजे उनके माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की। धीरे-धीरे बच्चों के गायब होने की खबर गांव में फैल गई। देर शाम कुएं से दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि खेलते वक्त बॉल कुएं में गिर गई होगी और उसे निकालने के लिए दोनों भाई कुंए के पास गए होंगे। कुंआ खुला हुआ था और उसमें कोई बाउंड्री वॉल नहीं थी, जिससे दोनों बच्चे उसमें गिर गए। दोनों बच्चे पहली कक्षा में पढ़ते थे।
Dhamtari News: खबर मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि कोटवार के माध्यम से सूचना मिली कि गांव में जुड़वा भाइयों का शव कुएं में देखा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच जारी है और गांव में पूछताछ से पता चला कि दोनों बच्चे घर से करीब 150 मीटर दूर रंगमंच के पास बॉल खेल रहे थे, और बॉल खंडहर नुमा घर के सामने बने कुएं में गिर गई। बॉल निकालने के प्रयास में दोनों बच्चे कुएं में गिर गए।
READ MORE: Anil Kapoor : खूब रोए थे अनिल कपूर…. कभी ब्लैक में बेचे टिकट तो कभी किया स्पॉटबॉय का काम