ChhattisgarhCrime
Dhamtari Accident : ट्रैक्टर हादसा, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Dhamtari Accident : ट्रैक्टर हादसा, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Dhamtari Accident : धमतरी : धमतरी में एक भयंकर हादसा सामने आया है, जिसमें ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कुरूद के पास चर्रा गांव स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज के पास हुई।
Dhamtari Accident : पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर में सवार होकर ये युवक कुरूद से चर्रा गांव लौट रहे थे, तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे में मोंगरा और चर्रा गांव के तीन युवक जान गंवा बैठे, जबकि एक अन्य घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कुरूद थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।