National

Delhi News : सिंधु के बाद अब पाकिस्तान पर एक और सख्त कार्रवाई, विमानों और जहाजों पर लग सकता है प्रतिबंध

Delhi News : सिंधु के बाद अब पाकिस्तान पर एक और सख्त कार्रवाई, विमानों और जहाजों पर लग सकता है प्रतिबंध

Delhi News : भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार, भारत सरकार पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौर करने वाली बात यह है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में रोक लगा दी थी।

Delhi News : सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार पाकिस्तान के जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर आने से रोक सकती है, साथ ही पाकिस्तानी विमानों की भारतीय हवाई क्षेत्र में एंट्री पर भी बैन लगाया जा सकता है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आ रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।

Delhi News : अगर भारत अपने एयरस्पेस पर बैन लगाने का फैसला करता है, तो पाकिस्तान के विमानों को दक्षिण-पूर्व एशिया के शहरों, जैसे कुआला लंपुर, तक पहुंचने के लिए चीन या श्रीलंका के हवाई मार्ग का सहारा लेना पड़ सकता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तानी विमान पहले से ही भारतीय हवाई क्षेत्र से दूरी बना रहे हैं।

Delhi News : 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत सरकार की प्रतिक्रिया तेज हो गई है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है, जो सुबह 11 बजे होगी। इससे पहले 23 अप्रैल को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई थी, जिसमें इस हमले की कड़ी निंदा की गई थी।

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button