Chhattisgarh

CG Weather : छत्तीसगढ़ में बढ़ी गर्मी, पारा 40 डिग्री के पार, इस संभाग आंधी-बारिश का अलर्ट

CG Weather : छत्तीसगढ़ में बढ़ी गर्मी, पारा 40 डिग्री के पार, इस संभाग आंधी-बारिश का अलर्ट

CG Weather : रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होते ही गर्मी में तेजी से इजाफा हो गया है। रायपुर और बिलासपुर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म शहर बिलासपुर रहा, जहां पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

CG Weather : प्रदेश में ड्राई हवा का असर है, जिससे सुबह से ही तेज धूप महसूस हो रही है। दोपहर 12 बजे के बाद चुभती गर्मी ने लोगों को घरों से बाहर निकलने में मुश्किलें दीं। गर्मी से बचने के लिए लोग अपने चेहरे को ढककर बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अप्रैल से प्रदेश में बारिश और बादल की स्थिति बन सकती है।

CG Weather : रायपुर में पारा 40 डिग्री के पार

CG Weather : मौसम साफ होने के बाद रायपुर में गर्मी का असर बढ़ गया है। रविवार को तेज धूप रही और दोपहर बाद यह और बढ़ गई। अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा था। रात का पारा करीब 25 डिग्री था। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन का तापमान 41 डिग्री के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आस-पास रहेगा।

CG Weather : बस्तर में भी बढ़ी गर्मी

CG Weather : बस्तर संभाग के जिलों में भी तापमान सामान्य से अधिक रहा। रविवार को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रहा, वहीं दंतेवाड़ा में पारा 36.7 डिग्री तक पहुंचा। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 10 अप्रैल तक बस्तर में बूंदाबांदी, अंधड़ और गरजते बादल की संभावना है।

CG Weather : बिलासपुर में पारा सबसे ज्यादा

CG Weather : रविवार को बिलासपुर में दिन का पारा 41 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान 22.9 डिग्री था। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा।

CG Weather : अंबिकापुर में भी बढ़ी गर्मी

CG Weather : अंबिकापुर में रविवार को दिन का तापमान 37.5 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान 19 डिग्री था। सरगुजा संभाग के जिलों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

CG Weather : आगे बढ़ेगा तापमान

CG Weather : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में तेज गर्मी की संभावना है। इस दौरान हीट वेव की स्थिति भी बन सकती है, और दिन का तापमान 43-44 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होंगे। रायपुर में इस साल अप्रैल में दिन और रात का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने की संभावना है।

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button