
नई दिल्ली | Delhi Airport : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला को 50 लाख रुपये का सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला ने यह सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाने की कोशिश की थी. कस्टम विभाग को मिली खुफिया जानकारी के बाद महिला को हिरासत में लिया गया, और उसके पास से 681 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसे उसने कैप्सूल के रूप में अपने मलाशय में छिपाया हुआ था. महिला ने यह सोना दुबई, बैंकॉक और नेपाल के रास्ते तस्करी करके दिल्ली लाने का प्रयास किया था.
READ MORE: Mahasamund Breaking: तहसील कार्यालय में ACB का छापा, कोटवार से इस काम के एवज में ले रहा था रिश्वत
महिला की उम्र 44 साल बताई जा रही है, और वह महाराष्ट्र की रहने वाली है. वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2156 से काठमांडू से दिल्ली आ रही थी. फ्लाइट के दौरान उसे रोका गया और तलाशी ली गई. एक्स-रे जांच में यह पाया गया कि उसके मलाशय में तीन अंडाकार आकार के कैप्सूल हैं, जिनमें सोना छिपा हुआ था. बाद में इन कैप्सूल्स को बाहर निकाला गया, जिनका कुल वजन 770 ग्राम था और मूल्य 50.03 लाख रुपये था.
READ MORE: Pushpa-2’s Hangover : फिल्म पुष्पा की चढ़ी ऐसी खुमारी, दादी पर चला दी गोली, डायलॉग भी बोला- फ्लावर नहीं फायर हूं मैं…
Delhi Airport कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला ने स्वीकार किया कि वह यह सोना रासायनिक पेस्ट के रूप में दुबई से बैंकॉक, नेपाल और फिर नेपाल से दिल्ली लेकर आई थी. इसके बाद विभाग ने सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया और महिला को अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 15 दिसंबर 2024 को की गई थी, और इसकी जानकारी एक प्रेस नोट के माध्यम से मंगलवार को जारी की गई.