DC vs RR : दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला गया सुपर मुकाबला, सुपर ओवर में हारी संजू की सेना, टॉप पर पहुंची अक्षर पटेल की टीम

नई दिल्ली। DC vs RR : आईपीएल 2025 के 32 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में मात देकर इस सीज़न की सबसे जबरदस्त जीत हासिल की। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने बराबरी पर मैच खत्म किया और फिर सुपर ओवर में रोमांच की चरम सीमा देखने को मिली।
DC vs RR : दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम भी पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर ठीक इतने ही रन बना सकी। मैच को निर्णायक बनाने के लिए जब सुपर ओवर खेला गया, तो राजस्थान की टीम सिर्फ 11 रन ही बना सकी और उसके दोनों बल्लेबाज़ रन आउट हो गए।
Read More : DC vs RR : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को दिया 189 रनों का लक्ष्य, पोरेल-राहुल की शानदार साझेदारी
DC vs RR : दिल्ली की टीम ने जब लक्ष्य का पीछा किया तो सिर्फ चार गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया। इस धमाकेदार जीत के साथ दिल्ली ने सीज़न में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की, और साथ ही आईपीएल 2025 में पहली बार किसी मुकाबले का फैसला सुपर ओवर में हुआ।
DC vs RR : राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे शानदार पारी खेली, 37 गेंदों में 51 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने तेज़ 19 गेंदों में 31 रन जोड़ दिए, लेकिन वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। ध्रुव जुरेल (26 रन) और हेटमायर (15 रन) ने प्रयास किया, मगर लक्ष्य से सिर्फ एक कदम पीछे रह गए।
Read More : Dream : सपनों में दिखें ये तीन पक्षी, तो समझिए किस्मत ने ली है करवट! धन, प्रेम और तरक्की के है संकेत
DC vs RR : दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल ने 49 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने सिर्फ 14 गेंदों में 34 रन ठोक दिए। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष ने अंतिम ओवरों में तेज़ रन बनाकर स्कोर को मज़बूती दी। जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ी की और दो विकेट झटके।