DC vs RR : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को दिया 189 रनों का लक्ष्य, पोरेल-राहुल की शानदार साझेदारी
DC vs RR : Delhi Capitals set a target of 189 runs for Rajasthan, Porel-Rahul's excellent partnership

नई दिल्ली | DC vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाये।
DC vs RR दिल्ली के बल्लेबाजों ने अंतिम 5 ओवरों में केवल 1 विकेट (अक्षर पटेल का) गंवाया और 77 रन बनाए। अभिषेक पोरेल के बाद कप्तान अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार पारियों ने दिल्ली कैपिटल्स को इस स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने कुछ कैच छोड़ने और मिसफील्डिंग के कारण दिल्ली के रन बनाने में मदद की।
READ MORE : IPL 2025 Match Fixing : IPL 2025 पर मैच फिक्सिंग का खतरा! BCCI ने खिलाड़ियों और टीमों को दी बड़ी चेतावनी, इस बिजनेसमैन पर सख्त नजर…
DC vs RR टॉस के बाद संजू सैमसन ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अक्षर पटेल ने भी पहले गेंदबाजी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।