Cyber crime : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी. आरोपी को पकडऩे रायपुर साइबर पुलिस पहुंची वेस्ट बंगाल, जाने फिर क्या हुआ

रायपुर । cyber crime : शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के बहाने ठगी करने वालों के विरूद्ध साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया.
Read More : CG Crime : स्कूल में मोबाइल लाने से टीचर ने किया मना, गुस्से में आकर 11वीं के छात्र ने चाकू से कर दिया वार, और फिर….?
cyber crime : पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी आशीष कृष्णानी ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने आरोपी के झांसे में आ गया, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ 94 लाख रूपए की ठगी कर दी. जिस पर प्रार्थी ने थाना देवेंद्र नगर में रपट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले को साइबर थाना रिफर किया गया.
Read More : Crime News: महिला जनप्रतिनिधि से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फरार आरोपी गिरफ्तार
cyber crime : विवेचना में अपराध में शामिल अब्दुल रहमान मुल्ला पिता अब्दुल रशीद उम्र-42 वर्ष, पता काशीपुर, दक्षिण-24 परगना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने भाई-भाई इंटरप्राइजेस के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर बैंक अकाउंट खोला और लोगों को शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी करने लगा. उक्त मामले में अब तक 24 लाख रूपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया है. आरोपी के विरूद्ध अन्य पांच मामले भी अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं.