CrimeChhattisgarh

Cyber ​​Crime : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! म्यूल अकाउंट मामले में 101 आरोपी गिरफ्तार, 1.06 करोड़ रुपए होल्ड

Cyber ​​​​Crime : Big action by Raipur Police! 101 accused arrested in mule account case, Rs 1.06 crore held

रायपुर | Cyber ​​Crime : म्यूल अकाउंट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 लोगों को गिरफ्तार किया है। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर रेंज और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में म्यूल अकाउंट धारकों को विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया है। इससे पहले 98 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। हाल ही में पुलिस ने करीब 250 म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, और जांच में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के लेन-देन का पता चला था।

Cyber ​​Crime इस कार्रवाई में लगभग 200 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी 30 घंटे तक जुटे रहे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में 930 रिपोर्ट दर्ज हैं, जिनमें आरोपियों ने पीड़ितों से 1.57 करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपियों के खातों में ठगी की रकम, जो कि 1.06 करोड़ रुपये थी, को होल्ड कर दिया गया है।

आईजी अमरेश मिश्रा ने साइबर क्राइम पोर्टल के जरिए म्यूल बैंक अकाउंट की जांच की योजना बनाई थी, जिसके बाद 1100 से ज्यादा म्यूल अकाउंट की जांच की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बैंक खातों का इस्तेमाल विभिन्न साइबर अपराधों के लिए किया था, जैसे कि फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप्स, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट और गूगल सर्च आदि।

READ MORE : CG BREAKING : प्रदेशभर के 12 हजार मनरेगा कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, जानिए उनकी 4 प्रमुख मांगे…

Cyber ​​Crime रायपुर रेंज के पुलिस थानों ने मिलकर इस मामले में अपराध पंजीकृत किया और जांच को रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपा। विवेचना में बैंक खातों में किए गए लेन-देन, एक ही व्यक्ति के विभिन्न बैंक अकाउंट्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पकड़े गए। आरोपियों के बैंक खातों में रखी गई ठगी की राशि से पीड़ितों को रकम वापस दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी रेंट पर बैंक अकाउंट्स उपलब्ध कराते थे और ठगी की राशि से 10-20 प्रतिशत कमीशन लेते थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जो इन बैंक खातों का उपयोग ठगी करने के लिए करते थे। म्यूल बैंक अकाउंट मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और इस प्रकरण में व्यापक जांच जारी है। Cyber ​​Crime

READ MORE :  BIG BREAKING : समंदर में 44 लोगों के साथ डूबी सबमरीन, 6 की मौत…रेस्क्यू ऑपरेशन में भेजी गईं 21 एंबुलेंस

इन थानों में दर्ज हैं मामले-

1. केश 1: थाना आजाद चौक, अपराध क्रमांक 78/25 – 21 म्यूल बैंक अकाउंट (इंडियन ओवरसीज बैंक)
2. केश 2: थाना गंज, अपराध क्रमांक 79/25 – 41 म्यूल बैंक अकाउंट (कर्नाटका बैंक)
3. केश 3: थाना टिकरापारा, अपराध क्रमांक 229/25 – 54 म्यूल बैंक अकाउंट (रत्नाकर बैंक)
4. केश 4: थाना कोतवाली, अपराध क्रमांक 45/25 – 41 म्यूल बैंक अकाउंट (कोटक महिंद्रा बैंक)
5. केश 5: थाना सिविल लाइन, अपराध क्रमांक 129/25 – 128 म्यूल बैंक अकाउंट (बैंक ऑफ महाराष्ट्र)

READ MORE :  Shiv Mahapuran Katha Kunkuri : शिव महापुराण कथा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, दो दर्जन से ज्यादा घायल

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button