Business
RBI Repo Rate : रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं, शक्तिकांत दास बोले- हमारा काम महंगाई को काबू में रखना

नई दिल्ली । RBI Repo Rate : भारतीय रिजर्व बैंक ने आखिरी बार फरवरी 2०23 में रेपो रेट बदला था और इसे 25 बेसिस पॉईंट बढ़ाकर 6.5० फीसदी कर दिया था. इसके बाद इसमें कोई चेंज नहीं किया गया था. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने कार्यकाल के आखिरी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि रेपो रेट में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Read More : ICICI Bank GST Raid : GST अधिकारियों ने मारा छापा, 3 दफ्तरों में सर्च ऑपरेशन जारी, धड़ाम से गिरा शेयर
RBI Repo Rate : यह 11वां अवसर है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट अभी भी केंद्रीय बैंक के नीतिगत दर पर 6.5० पर बरकरार है. दास ने कहा कि स्थिर रेपो रेट मौजूदा आर्थिक स्थितियों के प्रति सतर्क दृष्टिकोण का संकेत देती है. मूल्य स्थिरता समाज के हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि मौद्रिक नीति का असर व्यापक तौर प्रभावी होता है.