
नई दिल्ली | Cyber Alert : बैंकों की लंबी लाइनों और धक्का-मुक्की से छुटकारा पाने के लिए ऑनलाइन भुगतान ने लोगों की सुविधा बढ़ाई है, लेकिन इसी बढ़ी हुई सुविधा का फायदा साइबर अपराधी भी उठा रहे हैं, जिससे लोगों की नींद उड़ गई है। Cyber Alert
Cyber Alert साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन ये अपराधी हर बार नए तरीके से लोगों को ठगने के रास्ते निकाल लेते हैं। अब इन ठगों ने हॉलीडे टूर पैकेज, शुभकामना संदेश और कपल गिफ्ट के नाम पर नए तरीके से धोखाधड़ी शुरू कर दी है। Cyber Alert
READ MORE: CG News : दो दिन भक्ति में लीन हूं, किसी की आवाज नहीं आनी चाहिए…कहकर छात्रा ने जीभ काटकर भोलेनाथ को चढ़ा दी
Cyber Alert नए साल की खुशियां मनाने के लिए लोग हॉलीडे टूर पैकेज या मैसेज सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, लेकिन साइबर अपराधियों ने इन्हीं अवसरों का फायदा उठाकर लोगों को ठगने की योजना बनाई है। अगर आप हॉलीडे टूर पैकेज ढूंढ़ रहे हैं तो मोबाइल पर किसी भी अनजान मैसेज को खोलने से पहले सावधानी बरतें, अन्यथा आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। साइबर अपराधी विशेष रूप से क्रिसमस और नए साल के दौरान केवाईसी अपडेट, हॉलीडे पैकेज, शुभकामनाएं संदेश और कपल गिफ्ट के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।
READ MORE: CG Breaking : नए साल से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 13 एडिशनल एसपी के तबादले…देखें पूरी लिस्ट
खासतौर पर एपीके फाइल के जरिए ये अपराधी लोगों को ठगने का तरीका ढूंढ़ चुके हैं, जिससे साइबर सेल से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। अगर आप सावधान नहीं रहे तो यह नया साल बधाई संदेश आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है।
साइबर अपराधियों का तरीका
Cyber Alert ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और एसएमएस के जरिए नकली वेब एड्रेस भेजते हैं। इन पर क्लिक करने से आपकी निजी जानकारी मंगवाई जाती है और बाद में आपके बैंक खातों का गलत इस्तेमाल किया जाता है। ठग वाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग एप्स के जरिए केवाईसी अपडेट, बैंक अलर्ट, हॉलीडे इन्विटेशन, शुभकामनाएं जैसे नामों से एपीके फाइल भेजते हैं। जैसे ही आप इस फाइल पर क्लिक करते हैं, वह आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है।
READ MORE: VIDEO VIRAL : ठेकेदार पर भड़क उठे सांसद नाग! फोन पर कहा- रे बोलता है बे…तेरा बाप बोल रहा हूं… आप भी देखें VIDEO
संदेश और गिफ्ट से रहें सावधान
Cyber Alert ठग नए साल के अवसर पर बधाई संदेश और गिफ्ट भेजकर भी धोखाधड़ी कर सकते हैं। यदि आपको किसी अनजान नंबर से गिफ्ट भेजा जा रहा है या मैसेज किया जा रहा है, तो उसे तुरंत नजरअंदाज करें। यदि आप ठगी का शिकार हो चुके हैं या किसी संदिग्ध फोन कॉल का सामना किया है, तो तुरंत साइबर सेल को इसकी रिपोर्ट करें ताकि ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
READ MORE: CG News : OMG! नॉर्मल डिलीवरी में छत्तीसगढ़ में महिला ने 5 किलो के बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर और स्टाफ हैरान
सावधानी बरतें
– केवल मान्यता प्राप्त नंबरों से कॉल उठाएं (91 नंबर से)
– अनजान या अनसेव्ड नंबरों से वीडियो कॉल न उठाएं।
– अपनी व्यक्तिगत जानकारी या संवेदनशील डाटा किसी से भी न शेयर करें।
– अनजान कॉलर्स से बातचीत को सीमित रखें।
– व्हाट्सएप पर भी अनजाने लोगों से भुगतान करने से बचें।
– बिना चालान या मांग पत्र के किसी सरकारी या गैर सरकारी व्यक्ति को भुगतान न करें।
– “डिजिटल अरेस्ट” जैसी कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है, पुलिस सीधे आपके घर आती है।